×

IPL 2024 Auction सीएसके के हाथ लगा बड़ा जैकपॉट, दो करोड़ खर्च कर खरीदा बड़ा मैच विनर खिलाड़ी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपकिंग्स के हाथ एक बड़ा जैकपॉट लगा है। धोनी की टीम ने बस कुछ करोड़ खर्च करके ही एक स्टार खिलाड़ी को अपने साथ ले लिया। न्यूजीलैंड के युवा स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र पर जमकर पैसा बरसा है। वैसे बेस प्राइस रचिन रविंद्र का 50 लाख रुपए था, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके ऊपर 1.80 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई है।उन्हें अपने साथ जोड़ लिया।

IPL 2024 Auction में Daryl Mitchell की खुली किस्मत, इस टीम ने 14 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा
 

उम्मीद थी कि आरसीबी उनके ऊपर बोली लगाएगी क्योंकि बैंगलोर से उनका नाता भी है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। बता दें कि रचिन रविंद्र काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं।उन्होंने डेब्यू विश्व कप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनाया था।उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर 578 रन पूरे सीजन में बनाए थे।

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने Pat Cummins, हैदराबाद की काव्या मारन ने लुटाए इतने करोड़
 

अपने विश्व कप डेब्यू मैच में भी रचिन ने शतक जड़के सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी के ऊपर सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी दिलचस्पी जरूरी दिखाई। लेकिन उनके प्रदर्शन और कद के हिसाब से जरूर पैसा नहीं मिल सका।

IPL 2024 Auction Live पहला राउंड खत्म, रोवमैन पॉवेल को राजस्थान ने 7.40 करोड़ में, ट्रेविस हेड को हैदराबाद ने 6.80 करोड़ में खरीदा 

रचिन रविंद्र चेन्नई सुपरकिंग्स का ओपनिंग विभाग और मजबूत करेंगे।सीएसके के पास पहले से ही न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे हैं। रचिन रविंद्र के करियर की बात करें तो उनके नाम 18 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 11 विकेट दर्ज हैं।वहीं उन्होंने 146 रन बनाए हैं। वनडे के तहत उन्होंने अपना जलवा दिखाया है। वनडे प्रारूप में तीन शतक और 3 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं। 19 पारियों में वह 767 रन बना चुके हैं ।वहीं उनका औसत 42 से अधिक और स्ट्राइक रेट 107 से ऊपर का है ।