Samachar Nama
×

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने Pat Cummins, हैदराबाद की काव्या मारन ने लुटाए इतने करोड़
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर पैट कमिंस पर रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी है। पैट कमिंस पर मौजूदा ऑक्शन की सबसे बड़ी बोली लगाई गई। यही नहीं पैट कमिंस आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बने।पैट कमिंस ने पिछले सीजन सबसे महंगे बिकने वाले सैम कुर्रन (18.50 ) को पीछे छोड़ दिया।बता दें कि पैट कमिंस खतरनाक खिलाड़ी हैं।

IPL 2024 Auction Live पहला राउंड खत्म, रोवमैन पॉवेल को राजस्थान ने 7.40 करोड़ में, ट्रेविस हेड को हैदराबाद ने 6.80 करोड़ में खरीदा 
 

pat---1

 

हाल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप 2023 का खिताब दिलाया। पैट कमिंस अपनी नेशनल टीम की जिम्मेदारी के चलते पिछले सीजन आईपीएल का हिस्सा नहीं थे।लेकिन इस बार उन पर जमकर धनवर्षा हुई है।पैट कमिंस ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन का जलवा दिखाया हुआ है।बता दें कि पैट कमिंस ने आईपीएल 2014 में डेब्यू किया था।

IPL 2024 Auction Live रोवमन पॉवेल नीलामी में बिकने वाले पहले खिलाड़ी, राजस्थान ने 7.4 करोड़ में खरीदा
 

विराट, रोहित या केन  को नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना रहा मुश्किल, Pat Cummins ने बताया नाम

 

उन्होंने अब तक 42 मैच खेले हैं। पैट कमिंस बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ ही अच्छे नेतृत्व कर्ता है।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट और वनडे चैंपियन बनाया है। साथ ही टी 20 विश्व कप विजेता टीम का भी वह हिस्सा थे। आईपीएल में उनके नाम 45 विकेट हैं और साथ ही बल्ले से जलवा दिखाते हुए 379 रन बनाए हैं।

IPL 2020 में सुरक्षा को लेकर कंगारू तेज गेंदबाज Pat Cummins ने कही ये बड़ी बात

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले कुछ सीजन से संघर्ष किया है। पैट कमिंस को फ्रेंचाइजी की कप्तानी का ऑप्शन भी देते हैं।ऐसे में माना जा रहा है कि पैट कमिंस को खरीदने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।पैट कमिंस वैसे तो अच्छी फॉर्म में हाल ही से समय में रहे हैं।हैदराबाद के लिए वह कितने अहम होंगे, यह तो देखने वाली बात रहती है।
Pat Cummins 0---113311.PNG

Share this story