IPL 2023, RCB vs MI : विराट-फाफ के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस, सोशल मीडिया पर लाई मीम्स की बाढ़
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के पांचवें मैच के तहत रविवार को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच भी भिड़ंत देखने को मिली। मुकाबले में बैंगलोर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को 8 विकेट से रौंद डाला । आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी रहे हैं, जिन्होंने धमाकेदार पारियां खेली। विराट कोहली ने 49 गेंदों में नाबाद 82 और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 43 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की ।
बैंगलोर की धमाकेदार जीत के बाद विराट और डुप्लेसी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को हार पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने मुकाबले में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए किंग कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई।
इन दोनों धाकड़ बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के जोफ्रा आर्चर और जेसन बेहरड्रॉफ की जमकर धुनाई की । विराट और डुप्लेसी ने मैदान पर छक्के -चौकों की बरसात ही कर दी।मुंबई इंडियंस के गेंदबाज उनका विकेट लेने के लिए तरसते रहे।
फाफ डुप्लेसी को तो वह आउट करने में सफल रहे थे, लेकिन विराट कोहली तो टीम को जीत दिलाकर ही नाबाद लौटे। मुकाबले में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। टॉप 4 बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके । तिलक वर्मा के अलावा कोई बल्लेबाज टीम के लिए योगदान नहीं दे सका।शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस का मजाक उड़ रहा है।
IPL 2023: कोहली की टीम को लगा बहुत बड़ा झटका , लाइव मैच में चोटिल हुआ घातक खिलाड़ी