RCB vs MI Most Fours Highlights: बैंगलोर -मुंबई के बीच हुई हाइवोल्टेज भिड़ंत, मैच में हुई चौकों की बारिश, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच बीते दिन बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हाईवोल्टेज भिड़ंत देखने को मिली।मुकाबले में आरसीबी की टीम 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने में सफल रही। इस मुकाबले के तहत जमकर छक्के और चौकों की बरसात देखने को मिली है। हम यहां गौर कर रहे हैं कि बैंगलोर और मुंबई के मैच में किस बैटर ने सबसे ज्यादा चौके जड़े।

मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा चौके तिलक वर्मा के बल्ले से निकले, जबकि बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने चौकों की भी बरसात की। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। टीम के लिए तिलक वर्मा ने 46 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी खेली ।उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े । वहीं ईशान किशन ने 10 रन की पारी में दो चौके लगाए।
IPL 2023: कोहली की टीम को लगा बहुत बड़ा झटका , लाइव मैच में चोटिल हुआ घातक खिलाड़ी

इसके अलावा कोई बल्लेबाज एक चौके से ज्यादा नहीं लगा सका। दूसरी ओर आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया । बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने जहां 49 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली।

उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके के साथ ही 5 छक्के भी जड़े । फाफ डुप्लेसी ने भी 43 गेंदों 73 रन ठोके ।उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। पिछले कुछ मैचों में आरसीबी की टीम पर मुंबई का दबदबा रहा है ।आईपीएल 2023 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

For his chase-special of 82*(49), @imVkohli becomes our 🔝 performer in the second innings of the #RCBvMI contest in #TATAIPL 💪
Take a look at his batting summary 🔽 pic.twitter.com/2KaArcBGiw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023

