RCB vs MI Most Sixes Highlights: विराट -डुप्लेसी ने मुंबई के गेंदबाजों को जमकर कूटा, मैच में कर दी छक्कों की बरसात, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात देकर आईपीएल 2023 का आगाज धमाकेदार अंदाज में जीत के साथ किया है। मुकाबले में बैंगलोर की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी रहे ।दोनों ही बल्लेबाजों ने मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे बैंगलोर ने विराट और डुप्लेसी की पारी के दम पर 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल किया।
IPL 2023: कोहली की टीम को लगा बहुत बड़ा झटका , लाइव मैच में चोटिल हुआ घातक खिलाड़ी

विराट कोहली गजब की फॉर्म में नजर आए ।उन्होंने अपना रौद्र अवतार दिखाया । किंग कोहली ने 49 गेंदों में नाबाद 82 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके तो लगाए ही साथ ही 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। दूसरी ओर फाफ डुप्लेसी भी विराट कोहली से पीछे नहीं रहे।

डुप्लेसी विराट कोहली के साथ पारी का आगाज करने ही उतरे थे, उन्होंने 43 गेंदों में 73 रन की पारी खेली ।अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े । डुप्लेसी भी बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते नजर आए।

विराट और डुप्लसी ने सीजन के पहले ही मैच में जैसी जबरदस्त फॉर्म दिखाई है, उसके बाद आरसीबी की खिताब जीतने की संभावना बढ़ गई है। वैसे बीते दिन खेले गए इस मैच के तहत मुंबई इंडियंस के बाकी बल्लेबाज तो फ्लॉप रहे , लेकिन युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। तिलक वर्मा ने 46 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 84 रनों की पारी खेली।उनकी पारी के दम पर ही मुंबई सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

WHAT A SIX BY VIRAT KOHLI TO JOFRA ARCHER. #MIvsRCB | #RCBvMIhttps://t.co/EmR9S2xOFc
— Sexy Cricket Shots (@sexycricketshot) April 2, 2023
Tilak Verma Own Haarcb 🔥🥵 #RCBvsMI pic.twitter.com/Rw3X4AC9vK
— Nainaccyy (@Nainacyyy) April 2, 2023

