IPL 2023: कोहली की टीम को लगा बहुत बड़ा झटका , लाइव मैच में चोटिल हुआ घातक खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा।घातक खिलाड़ी लाइव मैच में चोटिल हो गया । बता दें कि आईपीएल 2023 के पांचवें मैच में मुंबई और बैंगलोर के बीच भिड़ंत हुई। मैच के बीच में बैंगलोर के लिए बुरी ख़बर आई है । एक करोड़ों का खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे मैच से बाहर हो गया।मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉपले चोट के कारण पूरे मैच से बाहर हो गए हैं ।
टॉपले फील्ड़िंग के दौरान चोटिल हो गए। ख़बरों की माने तो कंधों के डिस्लोकेट होने की वजह से वह मैच से बाहर हुए उनका चोटिल होना टीम के लिए तगड़ा झटका है। टॉपले ने 2 ओवर की गेंदबाजी की और 14 रन देकर एक विकेट लिया।आरसीबी की टीम खिलाड़ियों की चोटों से पहले से ही जूझ रही है ।
एक खिलाड़ी और चोटिल होना टेंशन वाली बात है । वैसे भी सीजन के अपने पहले ही मैच में घातक खिलाड़ी का चोटिल होना टीम की योजनाओं का कमजोर कर सकता है।।मुकाबले की बात करें तो आरसीबी ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था ।
IPL 2023 RCB vs MI Live : आरसीबी ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाने में सफल रही । वहीं आरसीबी को अगर मैच जीतना है तो 172 रन निर्धारित ओवर में बनाने होंगे।आईपीएल के अब तक हुए मैचों में रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिल रही है। बैंगलोर और मुंबई के मैच में भी ऐसा कुछ हो रहा है।मुंबई इंडिंयस और आरसीबी बड़े स्टार खिलाड़ियों की सजी टीमें हैं।




