×

IPL 2022 RR vs GT Highlights हार्दिक पांड्या और जोस बटलर ने जड़े गगनचुंबी छक्के, देखें  VIDEO

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली । इस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से गगनचुंबी छक्के भी लगाए गए।मुकाबला  डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला  गया जो  हाईस्कोरिंग रहा है। गुजरात के लिए  सबसे ज्यादा छक्के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लगाए।वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे ज्यादा   छक्के लगाए।

IPL 2022 RR vs GT Highlights इन बल्लेबाजों ने दिखाया जलवा, मैच में जड़े जबरदस्त चौके, देखें VIDEO
 


हार्दिक पांड्या  ने    गुजरात के लिए  नाबाद 87 रनों की पारी खेली ।उन्होंने अपनी इस पारी में  जबरदस्त 4 छक्के लगाए। वहीं  अभिनव मनोहर  ने  दो छक्के और   डेविड मिलर ने भी एक छक्का लगाया।  इन बल्लेबाजों के दम पर ही मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने     20 ओवर में  4 विकेट पर 192 रन का बड़ा स्कोर  बनाया।

IPL 2022 RR vs GT Highlights गुजरात ने राजस्थान को 37 रनों से दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

राजस्थान  रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने  सबसे   बड़ी  54 रन  की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन गगनचुंबी छक्के लगाए।  इसके अलावा आर अश्विन  संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर और रियान पराग ने एक-एक छक्का लगाया।193 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम  10 ओवर में 9 विकेट पर  155 रन बना सकी।

IPL 2022 टीम को मिली हार लेकिन इस युवा बल्लेबाज को Sachin Tendulkar से मिला खास पुरस्कार 

मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को   37 रनों से हार मिली है। गुजरात टाइटंस  आईपीएल में अपना डेब्यू सीजन खेल रही है।गुजरात ने अब तक   लीग के अपने पहले ही सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंचगई है।हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली  टीम ने कहीं ना कहीं प्लेऑफ की दावेदारी  को मजबूत कर लिया है।

IPL 2022 RR vs GT Highlights हार्दिक पांड्या और जोस बटलर ने जड़े गगनचुंबी छक्के, देखें  VIDEO