क्या पाकिस्तान में जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी Team India, खेल मंत्री का आया जवाब
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईसीसी ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया कि पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबानी दी गई है। ऐसे में सवाल कि क्या भारत इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलेगा। इस पूरे मामले पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपने विचार साझा किए हैं।
T20 World Cup 2021 से Sachin Tendulkar ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दी जगह
अनुराग ठाकुर ने बताया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं। अनुराग ठाकुर का कहना रहा कि गृह मंत्रालय इस फैसले में शामिल होगा और काफी आकलन के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा , समय आने पर देखेंगे कि क्या करना है। गृह मंत्रालय निर्णय लेने में शामिल होगा।
IND VS NZ कप्तानी का पहला दिन ही Rohit Sharma के लिए बनेगा खास, फैंस भी होंगे खुश, सामने आया कारण
बता दें कि हाल ही में कई देश सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान का दौरा करने से पीछे हट गए हैं। बता दें कि दोनों देशों के बीच राजनीतक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान अब केवल आईसीसी आयोजनों में ही भिड़ते हैं। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 राउंड में भिड़ंत हुई थी।
IND vs NZ 1st T20 पहले टी 20 में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा जयपुर का मौसम
इस मुकाबले के तहत भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट से हार मिली थी। यह पहला मौका रहा था जब भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच गंवाया। बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने लंबे वक्त से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है।माना जाता है कि जब दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध अच्छे नहीं होते हैं तब तक द्विपक्षीय क्रिकेट होना मुश्किल है।