×

WTC Final के लिए क्या David Warner को नहीं मिलेगा मौका, कोच की ओर से मिला जवाब

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। डेविड वॉर्नर हाल ही में भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में चोटिल हो गए थे, इसके बाद उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था। सीरीज के पहले दो मैच में वह खेले थे, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर सके । हालांकि अब भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर की वापसी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के कोच मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है।

WPL 2023 MI vs GG Live Score: गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 


डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ था जिससे अब वह उबर हो चुके हैं ।मैकडोनाल्ड ने बताया है कि वॉर्नर वनडे सीरीज के लिए भारत आ रहे हैं ।वह अपनी चोट से उबर चुके हैं। हाल ही में जब डेविड वॉर्नर खराब फॉर्म से जूझ रहे तो यह बात भी कही गई है कि उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया है ।

IND vs AUS:पहले वनडे के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग 11 हुआ फाइनल, कप्तान रोहित शर्मा होंगे बाहर

ऑस्ट्रेलिया को जून में भारत के खिलाफ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना होगा। ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा डेविड वॉर्नर रहने वाले हैं और इस बात के संकेत खुद कोच ने दे दिए हैं। मैकडोनाल्ड ने कहा, वॉर्नर फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह से हमारे प्लान में हैं।

IND vs AUS में से वनडे में कौन सी टीम किस पर है भारी, जानिए Head to Head रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर 36 साल के हो चुके हैं ।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 192 टेस्ट मैचों में 25 शतक और 34 अर्धशतक के साथ 8158 रन बनाए हैं। 141 वनडे मैचों में 19 शतक और 27 अर्धशतक के साथ 6007 रन बनाए हैं। 99 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक शतक और 24 अर्धशतक के साथ 2894 रन बनाए हैं।डेविड वॉर्नर के लिए बढ़ती उम्र की वजह से फिटनेस की समस्या बन रही है।