Samachar Nama
×

IND vs AUS में से वनडे में कौन सी टीम किस पर है भारी, जानिए Head to Head रिकॉर्ड

ind vs aus-1--1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।टीम इंडिया ने हाल ही में टेस्ट सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी ।रोहित एंड कंपनी वनडे के तहत भी अपनी लय कायम रखना चाहेगी।

Chris Gayle का फिर आया तूफान, इस लीग में खड़े-खड़े लगा दी छक्कों की हैट्रिक, देखें VIDEO
 


"IND VS AUS ODI111111" "IND VS AUS 1111111111" "IND VS AUS 111111" "IND VS AUS ODI11111111111"

वैसे वनडे सीरीज से पहले हम यहां दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर गौर कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 143 वनडे मैच खेले गए हैं ।इन मैचों में से जहां भारत को 53 मुकाबलों में जीत मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं । वहीं 10 मैचों का  दोनों टीमों के बीच कोई परिणाम नहीं निकला है।

LLC 2023: गौतम गंभीर और शाहीद अफरीदी की टीम के बीच होगी टक्कर, जानिए कब-कहां और कैसे मैच देखें लाइव

"IND VS AUS ODI111111" "IND VS AUS 1111111111" "IND VS AUS 111111" "IND VS AUS ODI11111111111"

भारत की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच कुल 64 मैच खेले गए हैं ।इन मैचों में से जहां भारत ने 29 के तहत जीत दर्ज की है  और ऑस्ट्रेलिया को 30 मुकाबलों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 5 मैच बेनतीजा रहे हैं। वनडे सीरीज के तहत दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है।

WTC 2023 Final को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन जीतेगा खिताब

"IND VS AUS ODI111111" "IND VS AUS 1111111111" "IND VS AUS 111111" "IND VS AUS ODI11111111111"

ऐसा इस बार भी देखने को मिलने वाला है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखपट्टनम में खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम होगी।

"IND VS AUS ODI111111" "IND VS AUS 1111111111" "IND VS AUS 111111" "IND VS AUS ODI11111111111"

Share this story