Samachar Nama
×

LLC 2023: गौतम गंभीर और शाहीद अफरीदी की टीम के बीच होगी टक्कर, जानिए कब-कहां और कैसे मैच देखें लाइव
 

LLC 2023--11111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दोहा में आ्योजित हो रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मंगलवार को इंडियन महाराजा और एशिया लायंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी । यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच एशिया टॉउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत में इसे टीवी और मोबाइल पर आसानी से देखा जा सकता है। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के इस मैच को आप रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

WTC 2023 Final को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन जीतेगा खिताब
 


LLC 2023--111111111111111100--5551111.JPG

इसके अलावा इस टूर्नामेंट के सभी मैचों को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फ्री में जियो टीवी पर भी देखे जा सकते हैं। बता दें कि इस महामुकाबले के तहत भारत और पाकिस्तान के दो दिग्गज के बीच आपसी सामना होगा।एशिया लायंस की कप्तानी शाहिद अफरीदी कर रहे हैं , वहीं इंडियन महाराजा की कमान गौतम गंभीर के पास है।

Oscar जीतने वाले 'नाटू-नाटू' सॉन्ग पर Ashwin-Jadeja भी जमकर झूमे, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल 

LLC 2023--111111111111111100--5551111.JPG

इससे पहले दस मार्च को खेले गए मैच में शाहिद अफरीदी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी ।अब गौतम गंभीर टीम की निगाहें हार का बदला लेने पर रहने वाली हैं। दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

LLC

बता दें कि इस मौजूदा लीग में रोमांचक और कांटे की टक्कर के  मैच देखने को मिल रहे हैं।आपको बता दें कि इस लीग के तहत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी ही भाग लेते हैं।अपने पसंदीदा पुराने खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस भी उत्साहित रहते हैं। यही वजह है कि यह लीग फैंस के बीच भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। लीजेंड्स क्रिकेट लीग में भारत समेत दुनिया भर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

LLC 2023--111111111111111100--5551111.JPG

Share this story