WPL 2023 MI vs GG Live Score: गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला प्रीमियर लीग 2023 में 12 वें मैच के तहत मंगलवार को मुंबई इंडियंस की भिड़ंत गुजरात जायंट्स से हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।ऐसे में मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करनी होगी।
बता दें कि इस मुकाबले के तहत मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकी गुजरात का नेतृत्व स्नेह राणा कर रही हैं।बता दें कि दोनों टीमें मौजूदा सीजन में 4-4 मैच खेल चुकी है ।मुंबई इंडियंस का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। वह अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है।

मुंबई इंडियंस ने अपने खेले चार मैच जीते हैं और उसके अंक तालिका में 8 अंक हैं। वहीं गुजरात चार मैचों में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाई है। वह प्वाइंट्स टेबल में 4 अंक लेकर तीसरे नंबर पर स्थित है । बता दें कि इस सीजन में गुजरात और मुंबई के बीच एक-एक बार आमना -सामना हुआ है।

उस मैच में मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से गुजरात को मात दी थी। गुजरात के पास मुंबई से हार का बदला लेने का पूरा मौका रहने वाला है।मुंबई और गुजरात के बीच आज यहां रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद की जा रही है । लेकिन यह देखना दिचस्प रहेगा कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।मुंबई इंडियंस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी।

टीमें:
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (W), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (C), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (W), किम गर्थ, तनुजा कंवर, स्नेह राणा (C), मानसी जोशी

