IND vs AUS:पहले वनडे के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग 11 हुआ फाइनल, कप्तान रोहित शर्मा होंगे बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा की जगह पहले वनडे मैच के तहत हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करेंगे।
IND vs AUS में से वनडे में कौन सी टीम किस पर है भारी, जानिए Head to Head रिकॉर्ड

सबसे बड़ा सवाल है कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत का ओपनिंग विभाग बदला हुआ नजर आएगा।ईशान किशन के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है। नंबर तीन की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी तो विराट कोहली के कंधों पर रहने वाली है जो इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
Chris Gayle का फिर आया तूफान, इस लीग में खड़े-खड़े लगा दी छक्कों की हैट्रिक, देखें VIDEO

विराट कोहली तीनों प्रारूप के तहत विरोधी टीमों के लिए काल बन रहे हैं । नंबर चार पर धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं, उनके सामने खुद को वनडे के तहत साबित करने की चुनौती है। प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 5 की बैटिंग पोजीशन पर मौका दिया जा सकता है।
LLC 2023: गौतम गंभीर और शाहीद अफरीदी की टीम के बीच होगी टक्कर, जानिए कब-कहां और कैसे मैच देखें लाइव

कप्तान हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर खेलते नजर आ सकते हैं । वहीं नंबर सात पर रविंद्र जडेजा खेल सकते हैं कि जिनकी लंबे वक्त के बाद वनडे टीम में वापसी हुई । नंबर आठ की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल संभाल सकते हैं । जडेजा और अक्षर स्पिन गेंदबाजी विभाग को मजबूत भी करेंगे। तेज गेंदबाजों के रूप में टीम के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर खेल सकते हैं।

पहले वनडे में ये हो सकती है भारत की Playing 11:
ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

