WI vs IND : वेस्टइंडीज दौरे पर कितने बजे से शुरु होगा टेस्ट मैच, जानिए लंच और टी ब्रेक का क्या होगा टाइमिंग
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होने जा रही है। पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि वेस्टइंडीज की धरती पर होने वाले इन मैचों का टाइमिंग क्या होगा और यह कितने बजे से शुरु होंगे।
Ashes 2023: डेविड वॉर्नर के समर्थन में उतरा इंग्लैंड का यह दिग्गज, बड़ा बयान देकर मचाया तहलका
टेस्ट सीरीज के मैच शुरु होने का स्थानीय समय सुबह 10 बजे है, लेकिन जब मैच शुरु होगा तो उस वक्त भारत में शाम के साढ़े 7 बज चुके होंगे।वहीं मैच में टॉस करीब 7 बजे होगा और डोमिनिका में सुबह के 9.30 बज चुके हैं । दिन का पहला सेशन भारत के समय के हिसाब से 7 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक चलेगा।
Team India की नई टेस्ट जर्सी आई सामने, जानिए क्यों BCCI पर भड़के फैंस
अगर दोनों टेस्ट मैचों की बात करें तो पहले सेशन के बाद लंच ब्रेक होगा जो 40 मिनट का होगा ।इस तरह दूसरा सत्र भारतीय समय के अनुसार रात 10 बजकर 10 मिनट पर शुरु होगा। ये सेशन भी दो घंटे जो 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा।
Press Conference में बुरी तरह भड़क उठे Ajinkya Rahane, पत्रकार ने पूछा ऐसा सवाल
इसके बाद टी ब्रेक होगा।दिन का आखिरी सेशन रात साढ़े 12 बजे शुरु होगा, जो ढाई बजे तक समाप्त होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस मैचों को दूरदर्शन पर 6 भाषाओं में देखा जा सकता है।इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर तो की जा सकती है।साथ ही फैन कोड ऐप की मदद से भी मैच को देखा सकता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ही खेली जानी है।