Samachar Nama
×

Team India की नई टेस्ट जर्सी आई सामने, जानिए क्यों BCCI पर भड़के फैंस
 

901-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम की नई टेस्ट जर्सी सामने आई है। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु होने वाली है। सीरीज से पहले बीसीसीआई के हेडशॉट शूट के दौरान भारतीय टेस्ट टीम की नई जर्सी सामने आई है। भारत की नई टेस्ट जर्सी को देखकर फैंस खुश नजर नहीं आ रहे हैं।दरअसल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 -23 के फाइनल मैच के दौरान भारतीय टीम की जर्सी पर आगे INDIA लिखा था ,जो फैंस को काफी पसंद आई थी।

Press Conference में बुरी तरह भड़क उठे Ajinkya Rahane, पत्रकार ने पूछा ऐसा सवाल 
 

901-1-1111111

अब INDIA की जगह DREAM 11देखकर फैंस नाराज दिख रहे हैं।बता दें कि जो हेडशॉट शूट हुआ है, उसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की फोटो सामने आई है। टीम इंडिया की नई जर्सी पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ऐसा लग रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया नहीं ड्रीम 11 टीम खेलने उतरेगी।

David Warner का टेस्ट करियर खत्म, इस रहस्यमयी पोस्ट से फैली सनसनी 
 

 ind vs wi1--1123311111

भारतीय टीम की जर्सी ड्रीम 11 का लोग लगा हुआ है। टीम इंडिया की इतनी कलरफुल टेस्ट जर्सी इससे पहले कभी नहीं देखने को मिली है।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।

IND VS WI: विराट कोहली करेंगे बड़ा कमाल, इतिहास रचकर ये 5 रिकॉर्ड्स करने वाले हैं ध्वस्त
 

ind vs wi1--1123311111

पिछले दो चक्र में भारतीय टीम ने लगातार फाइनल तक का सफर तय किया। अब भारतीय टीम इस नए चक्र की शुरुआत भी जीत के साथ करना चाहेगी।भारत ने आखिरी टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल के रूप में खेला था, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी।

IND 00--1-1-11555599990000--

Share this story