Samachar Nama
×

Press Conference में बुरी तरह भड़क उठे Ajinkya Rahane, पत्रकार ने पूछा ऐसा सवाल 
 

Ajinkya Rahane,

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के तहत अजिंक्य रहाणे उपकप्तानी की भूमिका में हैं। टीम इंडिया विंडीज दौरे पर 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के शुरु होने से एक दिन पहले अजिंक्य रहाणे ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जहां वह एक सवाल के जवाब से तिलमिला गए। टीम इंडिया में उपकप्तान की भूमिका को लेकर रहाणे ने कहा, मैं यह भूमिका पहले भी निभा चुका हूं और करीब चार पांच साल उपकप्तान रहा हूं।

घरेलू क्रिकेट Ajinkya Rahane ने दिखाया दम, आलोचकों को दिया शतक लगाकर बल्ले से जवाब

टीम में वापसी करके और फिर उपकप्तान बनकर काफी खुश हूं 35 साल की उम्र में भारतीय टीम में वापसी को लेकर अजिंक्य रहाणे से जब सवाल किया गया तो वह भड़क गए। अजिंक्य रहाणे ने कहा, इस उम्र का क्या मतलब। मैं अभी भी युवा हूं यार।

IND vs NZ पहले ही टेस्ट में फेल रहे भारतीय कप्तान Ajinkya Rahane, अब टीम इंडिया में जगह बचानी मुश्किल

मेरे भीतर काफी क्रिकेट बाकी है।मैंने आईपीएल और घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है।मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैंने अपनी मेहनत की है।इस वक्त में अपने खेल का पूरा मजा ले रहा हूं।भविष्य के बारे ज्यादा नहीं सोचा।मेरे लिए हर मैच अहम है।

rahane-1--111

अजिंक्य रहाणे हाल ही में आईपीएल 2023 के तहत दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। रहाणे ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने का काम किया था। आईपीएल में सीएसके के लिए दमदार प्रदर्शन करने को लेकर रहाणे ने कहा, आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुझे आजादी।एक खिलाड़ी के रूप में जो भूमिका मिलती है, आप उसे निभाना चाहते हैं ।इससे पहले मेरी भूमिका पारी के सूत्रधार की थी, लेकिन सीएसके ने मुझे स्वभाविक खेल दिखाने की आजादी दी ।अजिंक्य रहाणे ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए 172.49 की औसत से 326 रन बनाए थे।

Pujara और Rahane को सेलेक्टर्स कर सकते है दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर, मिल सकता है इस खिलाड़ी को मौका

Share this story