Samachar Nama
×

IND VS WI: विराट कोहली करेंगे बड़ा कमाल, इतिहास रचकर ये 5 रिकॉर्ड्स करने वाले हैं ध्वस्त
 

Anushka Sharma Wears a Striking Maternity Dress Worth Rs 2.5k, Cheers For Husband Virat Kohli From The Stands

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली का टेस्ट और वनडे सीरीज के तहत जलवा देखने को मिलने वाला है। विंडीज दौरे पर वैसे तो टीम इंडिया को टी 20 सीरीज भी खेलनी है।लेकिन इस सीरीज से विराट कोहली को आराम दिया गया है। विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के तहत खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं।

Rohit Sharma की कप्तानी के मुरीद हुए Ajinkya Rahane, तारीफ में कह दी बहुत बड़ी बात
 

Virat-4test.jpgपहला रिकॉर्ड- विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है। उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 13 शतक लगाए हैं। वहीं 12 शतक के साथ दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस हैं। विराट कोहली ने 11 शतक लगाए हैं और अब वह गावस्कर और जैक कैलिस को पीछे छोड़ सकते हैं।

IND vs WI: कैरेबियाई पिच पर तबाही मचा देगा भारत का ये खिलाड़ी , बुमराह के बाद दूसरा सबसे घातक गेंदबाज

Virat 0-1-1-111111

दूसरा रिकॉर्ड- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जैक कैलिस तीनों प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने विंडीज के खिलाफ 66 मैचों में 4120रन बनाए हैं। विराट कोहली 3653 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। कोहली विंडीज दौरे पर468रन बना लेते हैं तो वह जैक कैलिस को पीछे छोड़ते हुए विंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Team India के लिए तीन मैच खेलने वाले खिलाड़ी की लगी लॉटरी, अचानक बन गया कप्तान 
 

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

चौथा रिकॉर्ड - इंग्लिश टीम के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने कैरेबियाई धरती पर 1389 रन बनाए हैं।विराट को अब जो रूट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोहली को 24 रनों की जरूरत है।विंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है, उन्होंने अभी तक 29 मैचों में 1838 रन बनाए हैं।विराट ने वनडे में 274 मैचों में 12898 रन बनाए हैं।अगर विंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में कोहली सिर्फ102 रन बना लेते हैं तो वह इस प्रारूप में अपने 13 हजार रन पूरे कर लेंगे ।वनडे में सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या ही सिर्फ वनडे में 13000 रन के आंकड़ें को पार कर सके हैं।
virat kohli, chole bhature, chole khulche, india, cricket news, sports news

Share this story