Samachar Nama
×

Ashes 2023: डेविड वॉर्नर के समर्थन में उतरा इंग्लैंड का यह दिग्गज, बड़ा बयान देकर मचाया तहलका 
 

david warner marnus labuschagne

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही है टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वॉर्नर ने दूसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में जरूर 50 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद तीसरे मैच की दोनों पारियों में स्टुअर्ट ब्रॉड बुरी तरह विफल रहे। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद डेविड वॉर्नर आलोचना झेल रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से उनका पत्ता कटने की संभावना नजर आ रही है।

Team India की नई टेस्ट जर्सी आई सामने, जानिए क्यों BCCI पर भड़के फैंस
 


David Warner-1-11114444777.JPG

डेविड वॉर्नर की हो रही आलोचना के बीच इंग्लैंड के दिग्गज नासिर हुसैन ने कंगारू खिलाड़ी का समर्थन किया है। कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने ओपनिंग में बदलाव के संकेत दिए।ऐसे में वॉर्नर के बाहर होने की बात कही जा रही है।स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा कि,यह डेविड वॉर्नर का फैसला है।

Press Conference में बुरी तरह भड़क उठे Ajinkya Rahane, पत्रकार ने पूछा ऐसा सवाल 

david warner1111114444000

यह वास्तव में मुश्किल बात है ।मुझे लगता है कि अगर वे हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट जीत जाते और उन्होंने एशेज जीत ली होती, तो यह एक समय होता डेविड वार्नर से आगे बढ़ने के लिए, लेकिन अब यह एक लाइव गेम है, मुझे लगता है कि उन्हें वार्नर को खिलाने की जरूरत है और उन्हें खेलना ही होगा।

111111David Warner-1-11114444777.JPG

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट मैच जीतकर बढ़त हासिल की थी, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में वापसी करने का काम किया। बता दें कि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी है। डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर लगभग खत्म माना जा रहा है । यह नहीं घातक खिलाड़ी के टेस्ट से संन्यास लेने के भी संकेत मिल रहे हैं।

David Warner Test111.jpg

Share this story