×

IND VS SA  शतक जड़ने के बाद Rishabh Pant ने आखिर क्यों अपने बल्ले से मांगी  'माफी' 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पिछले कुछ समय से फ्लॉप प्रदर्शन करके  ऋषभ पंत ने  आखिरकार  दमदार प्रदर्शन करके दिखा ही दिया।ऋषभ पंत ने केपटाउन टेस्ट  मैच की दूसरी पारी में जलवा दिखाते हुए  शानदार शतक जड़ दिया। अपनी इस धाकड़ पारी  में  ऋषभ पंत ने  6 चौके और चार छक्के लगाए हैं। यही नहीं  पंत की पारी के दम पर ही भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 198 रन बनाए और   दक्षिण अफ्रीका के सामने      212 रनों का  लक्ष्य रखा।

विदेशी सरजमीं पर नाकाम है Team India के ये बल्लेबाज, पिछली 14 पारियों में लगाई  महज एक फिफ्टी
 

अपनी शानदार पारी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपने बल्ले से माफी मांगते हुए देखा गया। दरअसल यह वाक्या      60 वें ओवर  का है जब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज  डुआने ओलिवियर गेंदबाजी कर रहे थे । ऋषभ पंत ने इस ओवर में कदमों का इस्तेमाल करते हुए जोरदार शाट लगाने की कोशिश की ।

T20 world cup 2022 का शेड्यूल इस दिन आएगा, सामने आई बड़ी जानकारी 
 

इस दौरान उनके हाथ से बल्ला छूटा और स्कवायर लेग की ओर गिरा ।  इसकेबा द  ऋषभ पंत बैट को चूमते  और माफी मांगते नजर आए। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जोरदार शाट खेलने के प्रयास में पंत के हाथ से बल्ला छूटा गया हो।पंत का  वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Ashes शून्य पर आउट होने के मामले में David Warner  ने बनाए ये नया रिकॉर्ड , दिग्गज को छोड़ा पीछे
 

राजस्थान रॉयल्स ने भी इस पर कमेंट किया है । राजस्थान रॉयल्स ने इसका    एक फोटो ट्वीट किया और कहा , अपने बल्ले का ख्याल  रखें और यह आपका ख्याल रखेगा । ऋषभ पंत का शानदार शतक।ऋषभ पंत ने  यह शतक   मुश्किल वक्त में लगाया ।वैसे भी ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे।ऋषभ पंत ने दमदार  शतक जड़कर अपने आलोचकों को जवाब दिया है।