Rohit Sharma की चोट पर इस दिग्गज ने उठाया सवाल , क्या दक्षिण अफ्रीका दौरा कर दें रद्द ?
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि भारतीय टीम 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है।इस दौरे के शुरु होने से पहले रोहित शर्मा के चोटिल होने पर दिग्गज आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े किए हैं।
Ashes Series एडिलेड टेस्ट से पहले इंग्लैंड को मिली गुड न्यूज, ये दो खिलाड़ी खेलने के लिए हैं तैयार
आकाश चोपड़ा ने रोहित की चोट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि क्या हमें दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द करना देना चाहिए ? अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि , रविंद्र जडेजा उपलब्ध नहीं हैं, अक्षर पटेल उपलब्ध नहीं हैं। राहुल चाहर उपलब्ध नहीं हैं और आपके पास शुभमन गिल भी नहीं हैं और अब कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा भी नहीं हैं।
IND vs SA इस वजह से वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे Virat Kohli, हुआ बड़ा खुलासा
मतलब हो क्या रहा है? क्या हमें दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द कर देना चाहिए ? रोहित शर्मा का टीम में नहीं होना काफी खलेगा। अगर उनका सीरीज में खेलना संदिग्ध है तो भारत की जीत की संभावनाएं भी कम हो सकती हैं आपने इंग्लैंड में क्या अच्छा प्रदर्शन किया ? रोहित वहां थे केएल राहुल के साथ।
IND Tour of SA कोरोना को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने Team India को दी बड़ी रियायत
बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय टीम के कई खिलाडी़ चोटों से जूझ रहे हैं। ऐसे में आकाश चोपड़ा का मानना है जब ज्यादातर खिलाड़ी चोटिल हैं तो अफ्रीका का दौरा रद्द ही क्यों ना कर देना चाहिए। बता दें कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा।इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी।