T20 World Cup 2021 से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड की टीम मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतरी ।पर इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी ख़बर रही। दरअसल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
T20 WC भारत की हार पर जश्न मना रही थी ये महिला टीचर, अब नौकरी से हुई बर्खास्त
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भी इस बात की पुष्टि कर दी । न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, ब्लैक कैप्स के पेसर लॉकी फर्ग्यूसन पिंडली में चोट के कारण आईसीसी टी 20विश्व कप 2021 से बाहर हो गए हैं ।न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय विश्वकप टीम में अब फर्ग्यूसन की जगह एडम मिल्न लेंगे जिनके नाम को लेकर आईसीसी की टेक्निकल कमेटी से अप्रूवल का इंतजार है।
आई बड़ी ख़बर , Ravi Shastri के बाद Rahul Dravid ही बनेंगे Team India के नए हेड कोच
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास के दौरान लॉकी फर्ग्यूसन ने पिंडली में खिंचाव की शिकायत की थी । इसके बाद उनका स्कैन किया गया और जिसमें परेशान करने वाला खुलासा हुआ । स्कैन में ये सामने आया है कि फर्ग्यूसन ग्रेड 2 काफ टीयर से जूझ रहे हैं और वो विश्व कप में नहीं खेल सकेंगे।
ICC T20 World Cup ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के विरोधी हैं क्विंटन डिकॉक, इसलिए खड़ा हुआ सवाल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका रहा है। बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट का आगाज किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को आगामी रविवार 31 अक्टूबर को भारत से भिड़ंना है। भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी और अब वह जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से उतरेगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी।