×

IND VS SA वाशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय वनडे टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर  कोरोना पॉजिटिव  होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे  से बाहर हो गए। भारत  और दक्षिण  अफ्रीका के बीच  19 जनवरी से वनडे सीरीज खेली  जानी है , जिसके लिए टीम इंडिया रवाना हो चुकी  है।  

चोटिल होने के बावजूद आखिरी Ashes टेस्ट खेलना चाहते हैं Ben Stokes, खुद जताई इच्छा
 


कोरोना पॉजिटिव होने के बाद   वाशिंगटन सुंदर  की जगह टीम इंडिया में घातक  ऑलराउंडर  जयंत यादव को     शामिल किया गया है। जयंत  धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ कातिलाना गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं ।उनकी  गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है । वैसे जयंत यादव  फिलहाल भारत  की टेस्ट टीम में शामिल हैं।

IPL 2022 घातक कंगारू गेंदबाज की छह साल बाद होगी आईपीएल में वापसी, नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली


न्यूजीलैंड के  खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिला  था,जिसमें उन्होंने   अपनी गेंदबाजी   से  प्रभावित किया था। जयंत यादव ने    अब तक पांच   टेस्ट और एक वनडे खेला है ,  टेस्ट में 16 और वनडे में उनके नाम एक विकेट दर्ज है। मोहम्मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका दौर पर  टेस्ट  सीरीज के दौरान चोट का साामना करना पड़ा ।

U19 World Cup 2022 इतिहास की सबसे सफल टीम है भारत, जानिए अब तक कितनी बार जीत चुकी है खिताब

मोहम्मद  सिराज  अपनी  चोट से उबर नहीं पाए हैं और इसी वजह से  वह दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। सिराज के बैकअप  के तौर पर  भारत की वनडे टीम में नवदीप सैनी को शामिल किया  किया गया है।दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के तहत विराट कोहली कप्तानी कर रहे  हैं, वहीं वनडे के तहत  केएल राहुल भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।बता दें कि नियमित वनडे कप्तान रोहित शर्मा    चोट की वजह से  दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हैं।