×

T20 World Cup 2021 ऑस्ट्रेलिया के खिताब जीतने के बाद वायरल हुई Wasim Jaffer की ये मजेदार पोस्ट
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पूर्व भारतीय क्रिकेटर    वसीम जाफर  सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रीय रहते हैं ।वह  अक्सर अपनी मजेदार पोस्ट की वजह से चर्चा में रहते हैं ।    ऑस्ट्रेलिया के टी 20 विश्व कप   खिताब जीतने के बाद वसीम जाफर ने  सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट  शेयर किया , जिसकी चर्चा है।

टीम इंडिया का हेड कोच पद छोड़ने के बाद  Ravi Shastri को मिली अब ये नई जिम्मेदारी
 


वसीम जाफर ने   कू पर लिखा कि वॉर्न एक   वर्ल्ड कप जीता,वॉर्नर ने दो  वर्ल्ड जीते और अब इंतेजार है कि कोई ऑस्ट्रेलिया  जिसका नाम वॉर्नेस्ट हो , वह तीन वर्ल्ड कप जीते। बता दें कि   डेविड वॉर्नर   ऑस्ट्रेलिया के लिए दो विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं ।
किसी भारतीय  को नहीं बल्कि इस दिग्गज को आदर्श मानते हैं  Venkatesh Iyer, खुद बताया नाम 
 

वॉर्नर  को टी 20विश्व कप  टी 20 विश्व कप 2021 में शानदार प्रदर्शन के लिए  प्लेयर ऑफ द  टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया । डेविड वॉर्नर ने  न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में शानदार अर्धशतकीय  पारी खेली । उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में  48.17 की औसत और  146.70 की स्ट्राइक रेट से कुल 289 रन बनाए।

BCCI ने  VVS Laxman को दी बड़ी जिम्मेदारी ,  राहुल द्रविड़ की लेंगे जगह 

उनसे ज्यादा इस टूर्नामेंट में महज एक बल्लेबाज ने बने हैं । पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टू्र्नामेंट में सबसे ज्यादा 303 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। डेविड  वॉर्नर इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले खराब प्रदर्शन से जूझ रहे थे। ऐसे में उन पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन डेविड वॉर्नर  टूर्नामेंट में अपनी  टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे।