×

Team India के धाकड़ खिलाड़ी मचा दिया तहलका, बन गया टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज ने नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है।भारत के घातक स्पिनर अश्विन इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच गए हैं। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में आर अश्विन का घातक प्रदर्शन देखने को मिला। वह सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे। 36 वर्ष की उम्र में नंबर 1 का ताज हासिल करना अश्विन के लिए बड़ी उपलब्धि है।

WTC Final का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ये तीन खिलाड़ी, Team India की बढ़ गई टेंशन
 

बता दें कि इससे पहले अश्विन ने पहली बार 2015 में नंबर 1 रैंक के टेस्ट गेंदबाज होने का सम्मान हासिल किया था। ताजा टेस्ट रैंकिंग में अश्विन के 869  रेटिंग अंक हैं , वहीं जेम्स एंडरसन के अब 859 रेटिंग प्वाइंट हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन ने मैच जिताऊ प्रदर्शन करके दिखाया था ।

WPL 2023 UP W vs RCB LIVE Score: बैंगलोर ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

उन्होंने 4 मैचों में कुल 25 विकेट चटकाए थे, वहीं बल्ले से जलवा दिखाते हुए 86 रन बनाए थे। अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए पूरी एक सीरीज में 25 या उससे ज्यादा विकेट दो बार लिए हैं । साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं ।

खुशख़बरी: Rishabh Pant तेजी से हो रहे हैं रिकवर,  खिलाड़ी का अब सामने आया ये VIDEO
 

इनके अलावा दोनों देशों का कोई गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका है।अब तक अश्विन का शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है। वह तीनों प्रारूप के तहत भारत के लिए खेले हैं। अश्विन ने 92 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें  474 विकेट हासिल किए हैं । वहीं  टीम इंडिया के लिए 113 वनडे मैचों में 151 विकेट और  65 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 72 विकेट लिए हैं।