WTC Final का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ये तीन खिलाड़ी, Team India की बढ़ गई टेंशन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। टीम इंडिया का खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। बता दें कि यह लगातार दूसरा मौका है, जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में फाइनल मैच 7 जून से खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का हिस्सा तीन खिलाड़ी नहीं बन पाएंगे, जिनका जिक्र हम यहां कर रहे हैं। यह खिलाड़ी अपनी चोटों और अनफिट होने की वजह से फाइनल में नहीं खेल पाएंगे।
WPL 2023 UP W vs RCB LIVE Score: बैंगलोर ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI

श्रेयस अय्यर- धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की पीठ की चोट फिर से उबर आई है ।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में चौथे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने पीठ दर्द की शिकायत की थी।स्कैन करके पता चला कि उनकी चोट गंभीर है। यही वजह है कि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। यही नहीं वह आईपीएल 2023 से भी बाहर हो सकते हैं ।ऐसे में श्रेयस अय्यर का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेलना मुश्किल है।
खुशख़बरी: Rishabh Pant तेजी से हो रहे हैं रिकवर, खिलाड़ी का अब सामने आया ये VIDEO

जसप्रीत बुमराह - टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे वक्त से चोटिल चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड में सर्जरी कराई है। जसप्रीत बुमराह की मैदान पर अगस्त तक ही वापसी हो पाएगी।ऐसे में वह जून में होने वाले WTC के फाइनल से बाहर हो गए हैं।
Breaking News :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए Shreyas Iyer, रिहैब के लिए NCA पहुंचे

ऋषभ पंत - कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के बाद से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं।ऋषभ पंत फिलहाल बैशाखी के सहारे चल पा रहे हैं। ऐसे में उनके ठीक होने में अभी वक्त लगने वाला है।


