Samachar Nama
×

WPL 2023 UP W vs RCB LIVE Score: बैंगलोर ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI

WPL 2023 UP W vs RCBQ11122

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला प्रीमियर लीग के 13 वें मैच के तहत आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था,जहां आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।आज यहां आरसीबी का नेतृत्व स्मृति मंधाना कर रही हैं, जबकि यूपी की कप्तानी एलिसा हीली के हाथों में हैं।

खुशख़बरी: Rishabh Pant तेजी से हो रहे हैं रिकवर,  खिलाड़ी का अब सामने आया ये VIDEO
 


WPL 2023 UP W vs RCBQ1112244444441111111.JPG

मौजूदा सीजन के तहत आरसीबी का शर्मनाक प्रदर्शन रहा है । वह लगातार पांच मैच हार चुकी हैं। बैंगलोर को अपनी पहली जीत की तलाश है। यही नहीं उसके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चुकी है। यूपी ने अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें दो के तहत जीत दर्ज की है ।

Breaking News :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए Shreyas Iyer, रिहैब के लिए NCA पहुंचे

WPL 2023 UP W vs RCBQ1112244444441111111.JPG

अगर आज होने वाले मैच में भी बैंगलोर की टीम हार जाती है तो वह प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। बैंगलोर और यूपी के बीच आज यहां रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है । दोनों टीमों के पास मैच विनर खिलाड़ियों की मौजूदगी है।बता दें कि मैच शाम 7.30 बजे से खेला जा रहा है।

IND vs AUS के पहले वनडे से क्यों बाहर हुए कप्तान Rohit Sharma, अब सामने आई चौंकाने वाली वनजह

WPL 2023 UP W vs RCBQ1112244444441111111.JPG

वैसें आपको बता दें कि मुंबई और यूपी के बीच खेले जा रहे इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं।इसके अलावा जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।आज के मैच के तहत कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है, यह देखने दिचस्प होगा।

WPL 2023 UP W vs RCBQ1112244444441111111.JPG

टीमें:
यूपी वारियर्स (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (कप्तान/कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (w), श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, कनिका आहूजा

Share this story