Samachar Nama
×

खुशख़बरी: Rishabh Pant तेजी से हो रहे हैं रिकवर,  खिलाड़ी का अब सामने आया ये VIDEO

“भगवान का शुक्र है पनौती चला गया”,बाहर होने पर झूम उठे फैंस  Rishabh Pant के वनडे सीरीज से, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भयानक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी होने के बाद से ऋषभ पंत भारतीय टीम और क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं।ऋषभ पंत की कब तक मैदान पर वापसी हो पाएगी, कुछ कहा नहीं जा सकता है । लेकिन ख़ुशख़बरी यह है कि ऋषभ पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं। धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खुद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है ।

Breaking News :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए Shreyas Iyer, रिहैब के लिए NCA पहुंचे

Rishabh Pant -1-11

वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत स्विमिंग पूल में नहाते नजर आ रहे हैं।ऋषभ पंत छड़ी के सहारे ही स्विमिंग पूल में नहा रहे हैं। पंत ने वीडियो के साथ लिखा कि, छोटी चीजों, बड़ी चीजों और इसके बीच की हर चीज के लिए कृतज्ञता जताता हूं ।ऋषभ पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । बता दें कि ऋषभ पंत लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दे रहे हैं ।

IND vs AUS के पहले वनडे से क्यों बाहर हुए कप्तान Rohit Sharma, अब सामने आई चौंकाने वाली वनजह
 


rishab pant

इससे पहले उन्होंने शतरंज खेलते हुए वीडियो शेयर किया था। इससे पहले ऋषभ पंत ने होली पर भी एक ट्वीट किया था।हालांकि तब पुरानी तस्वीर शेयर की थी । उन्होंने तब अपने तमाम फैंस को होली की शुभकामनाएं दी थीं। फैंस जल्द से जल्द ऋषभ पंत के मैदान पर लौटने का इंतेजार कर रहे हैं।

IND VS AUS: वनखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Rishabh Pant -1-11

 गौरतलब हो कि ऋषभ पंत  31 दिसंबर 2022 को जब दिल्ली से रुड़की जा रहे थे तब उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। ऋषभ पंत उस वक्त खुद कार चला रहे थे, वो तो गनीमत रही कि उनकी जान बच गई।एक्सीडेंट में पंत की कार बुरी तरह जालकर खाक हो गई थी। यही नहीं ऋषभ पंत बुरी तरह जख्मी हो गए थे।

‘जब आप पर कप्तानी का भार आता है तो….’, Rishabh Pant के ‘फ्लॉप शो’ पर सुनील गावस्कर ने दिया गुरु मंत्र

Share this story

Tags