IND VS AUS: वनखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टेस्ट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत भिड़ंत होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरु होने जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है।अब तक इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया चार बार भिड़ं चुकी हैं, जिनमें से तीन बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है।
LLC 2023 में Robin Uthappa ने बल्ले से मचाया कोहराम, 6 6 6 4…जड़कर गेंदबाजों को जमकर धोया

वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया सबसे पहले फरवरी 1996 में भिड़ीं थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 16 रन से मात दी थी।इसके बाद नवंबर 2003 में हुए वनडे में भी कंगारू टीम ने भारत को 77 रन से मात दी।अक्टूबर 2007 में हुए वनडे में टीम इंडिया यहां पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत सकी।
Virat Kohli ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम, जानकर होगी हैरानी

तब भारत ने दो विकेट से मैच अपने नाम किया। पिछला मैच फिर से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा ।जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी ।इस मैदान पर भारत का ओवर ऑल रिकॉर्ड औसत रहा है। टीम इंडिया ने वनखेड़े स्टेडियम में कुल 19 वनडे मैच खेले हैं।
इनमें से उसे 10 में जीत मिली है तो 9 में हार का सामना करना पड़ा है । भारत का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 52.63 का रहा है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार्दिक पांड्या के हाथों में भारतीय टीम की कप्तानी होगी। बता दें कि रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पहले वनडे मैच से बाहर रहेंगे।



