LLC 2023 में Robin Uthappa ने बल्ले से मचाया कोहराम, 6 6 6 4…जड़कर गेंदबाजों को जमकर धोया
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। संन्यास ले चुके भारत के धाकड़ खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने एक बार फिर मैदान पर बल्ले से तूफान मचाने का काम किया है। रॉबिन उथप्पा इन दिनों दोहा में जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं। जहां उन्होंने बीते दिन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से महफिल लूटी है।एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के बीच हुए मैच में रॉबिन उथप्पा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया ।
Virat Kohli ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम, जानकर होगी हैरानी

रॉबिन उथप्पा ने 88 रनों की तूफानी पारी खेलकर धमाल मच दिया। लीग के चौथे मैच में रॉबिन उथप्पा ने इंडिया महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर के साथ मिलकर जबरदस्त पारी खेली। मुकाबले में इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को 10 विकेट से मात देने का काम किया। रॉबिन उथप्पा की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज की जमकर ख़बर ली और लगातार तीन छक्के जड़े ।
मैच की दूसरी पारी में आठवें ओवर में मोहम्मद हफीज को उथप्पा ने टारगेट किया और लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़े।इस दौरान दूसरे छोर पर खड़े गौतम गंभीर भी उनकी बल्लेबाजी का मजा लेते हुए नजर आए।एशिया लायंस ने दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ 7 गेंदों को आजमाया लेकिन उथप्पा और गौतम गंभीर ने सभी गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली।
ENG का सूपड़ा साफ करने के बाद Shakib Al Hasan ने बताई राज की बात, कैसे टी 20 चैंपियन को दी मात

रॉबिन उथप्पा ने मैच में 39 गेंद में 88 रनों की तूफानी पारी खेली ।इस दौरान 225.64 का औसत उनका रहा । साथ ही उथप्पा ने अपनी पारी में 11 शानदार चौके लगाए और 5 छ्क्के भी जड़े । वहीं गौतम गंभीर ने 36 गेंदों में 12 चौके के साथ 61 रन की पारी खेली।रॉबिन उथप्पा की बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

6️⃣6️⃣6️⃣
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 14, 2023
Three in a row for @robbieuthappa against Mohammad Hafeez! 💪
(📹: @LLCT20) #LLCT20 #LLCMasters pic.twitter.com/bPSchiUf8q
6️⃣6️⃣6️⃣
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 14, 2023
Three in a row for @robbieuthappa against Mohammad Hafeez! 💪
(📹: @LLCT20) #LLCT20 #LLCMasters pic.twitter.com/bPSchiUf8q


