×

IND Vs NZ टेस्ट सीरीज में कीवियों पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया, रिकॉर्ड दे  रहा है गवाही
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में 3-0 से जीत अपने नाम की । अब   भारतीय टीम की निगाहें टेस्ट सीरीज पर  रहने वाली हैं। टी 20  के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच  दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी । दोनों टीमों के  बीच पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से शुरु होगा, जो कानपुर में  खेला जाएगा।

रफ्तार के सौदागर Shoaib Akhtar हुए मजबूर,  अब कभी नहीं दौड़ पाएंगे, जानिए आखिर क्यों
 

टेस्ट  सीरीज  से पहले बता दें कि   न्यूजीलैंड के खिलाफ  भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है । अब तक दोनों टीमों के बीच   कुल 22 टेस्ट सीरीज खेली गई  हैं, जिनमें से भारत ने  11 में जीत दर्ज की,  जबकि  7 में कीवियों ने सफलता हासिल की,   4 सीरीज  ड्रॉ पर भी छूटी।वहीं घरेलू धरती की बात की जाए तो    भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में  अब तक अजेय है।

कब बनेंगे दूल्हा? PAK कप्तान Babar Azam ने खुद दिया जवाब, कजिन बहन से हुई है सगाई
 

 66 साल  में  भारत ने  कीवी टीम के खिलाफ अब तक  टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। भारत ने घर में  11 टेस्ट सीरीज खेली है जिसमें  9  सीरीज पर कब्जा किया, वहीं दो सीरीज बराबरी पर खत्म हुईं। बता दें कि भारत ने  अपनी धरती पर  कीवियों के खिलाफ पिछली  तीन सीरीज जीती हैं, जबकि   भारतीय टीम ने 1995/96 से अब तक   अपने घर में भी एक  टेस्ट मैच नहीं गंवाया है।

Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021 शाहरुख खान ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर तमिलानाडु को बनाया चैंपियन
 

ओवरऑल  टेस्ट मैचों की बात करें तो  भारत  और न्यूजीलैंड के बीच अब तक  60 टेस्ट मैच खेले जा चुके है, जिसमें 21 के तहत भारत को जीत मिली है जबकि  13 में न्यूजीलैंड को जीत मिली, 26 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।पहले टेस्ट मैच के तहत भारत  रहाणे की कप्तानी में न्यूजीलैंड  के खिलाफ होगा क्योंकि   नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है।