Samachar Nama
×

कब बनेंगे दूल्हा? PAK कप्तान Babar Azam ने खुद दिया जवाब, कजिन बहन से हुई है सगाई
 

babar azam

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम   हाल ही के समय में अपनी निजी जिंदगी को  लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि  बाबर आजम की अपनी पैरेंटल कजिन बहन से सगाई हुई  है लेकिन अब तक  निकाह की   तारीख तय नहीं  है। अब देखना होगा कि पकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान कब दूल्हा बनेंगे।

Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021 शाहरुख खान ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर तमिलानाडु को बनाया चैंपियन
 

Babar Azam

अब पाक कप्तान बाबर आजम ने सर्च इंजन गूगल पर फैंस के पोस्ट किए गए कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए।  एक फैन ने   27 साल के क्रिकेट से पूछा  कि  वो कब  निकाह करेंगे , इसके  जवाब में  बाबर आजम ने कहा, मुझे भी नहीं पता , मेरे घरवालों को पता है , अभी फिलहाल फोकस क्रिकेट पर है तो अभी इन्जॉय  करने दें।

जो ना कर पाया कोई, वो कर दिखाया भारत की इस स्टार महिला क्रिकेटर ने 
 

Babar Azam and Mohammed Rizwan

बता दें कि हाल ही में टी 20 विश्व कप  के तहत पाकिस्तान क्रिकेट टीम  ने बाबर आजम  की  कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था। टी 20विश्व कप 2021 में पाकिस्तान की टीम   सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। पाकिस्तान की टीम   को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी।टी 20 विश्व कप में बाबर आजम ने बल्ले से तूफानी प्रदर्शन किया  था।

IND vs NZ पहले टेस्ट में Virat Kohli की जगह नंबर चार पर खेलते हुए  ये बल्लेबाज मचा सकता है तहलका 
 

T20 World Cup Babar Azam से पूछा गया- आप क्रिकेट के किस नियम को हटाना चाहेंगे? पाकिस्तानी कप्तान ने दिया अजीबोगरीब जवाब

वह टूर्नामेंट  के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बाबर  आजम   इन दिनों  बांग्लादेश के  दौरे  पर है जहां  पाकिस्तान की टीम  ने टी 20 सीरीज के  तहत बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की । पाकिस्तान की  टीम   बांग्लादेश दौरे पर   टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। टेस्ट सीरीज के तहत बाबर आजम बल्ले से  कमाल का प्रदर्शन करते नजर  आ सकते हैं क्योंकि वह इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
INDIA vs PAKISTAN: टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam को खुलेआम धमकी, जानिए क्या है मामला

Share this story