Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021 शाहरुख खान ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर तमिलानाडु को बनाया चैंपियन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का खिताब सोमवार को तमिलनाडु ने अपने नाम किया । मौजूदा चैंपियन तमिलनाडु ने कर्नाटक को बेहद रोमांचक मैच में मात देकर खिताब बरकरार रखा है। मुकाबले में तमिलनाडु को 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी ।
जो ना कर पाया कोई, वो कर दिखाया भारत की इस स्टार महिला क्रिकेटर ने

ऐसे में मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहरुख ख़ान ने बाए हाथ के तेज गेंदबाज प्रतीक जैन की गेंद को डीप स्क्वायर लेग की दिशा में छह रन के लिए भेज दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी। शाहरुख ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन की पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन छक्के भी जड़े। बता दें कि तमिलनाडु ने तीसरी बार यह घरेलू टी 20 टूर्नामेंट अपने नाम किया ।
IND vs NZ पहले टेस्ट में Virat Kohli की जगह नंबर चार पर खेलते हुए ये बल्लेबाज मचा सकता है तहलका

मुकाबले में टॉस गंवाने के बाद एक समय कर्नाटक का स्कोर तीन विकेट खोकर 32 रन था, लेकिन वह आखिरी में सात विकेट 151 रन बनाने में सफल रही । टीम के लिए अभिनव मनोहर ने 46 और प्रवीण दुबे ने 33 रन का योगदान दिया , जबकि जे सुचित ने सात गेंद पर 18 रन की पारी खेली ।
IND vs NZ प्लेयर ऑफ द मैच Axar Patel ने खुलासा कर बताया अपनी सफलता का राज

तमिलनाडु के लिए यह स्पिनर आर साई किशोर ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए । तमिलनाडु की लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी शुरुआत रही थी। टीम के लिए हरि निशांत ने 12 गेंद में 23 और एन जगदीशन ने 46 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं कप्तान विजय शंकर ने 22 गेंद में 18 रन की पारी खेली। टीम को आखिरी दो ओवर में 30 रन की जरूरत थी और ऐसे में शाहरुख खान ने बल्लेबाजी का जिम्मा संभालते हुए लक्ष्य हासिल करने में मदद की ।

Shahrukh Khan wins the SMAT trophy for Tamil Nadu by hitting a six on the final ball 🔥😱#SyedMushtaqAliT20 #ShahRukhKhan #SyedMushtaqAliTrophy
— CRICKET VIDEOS 🏏 (@AbdullahNeaz) November 22, 2021
pic.twitter.com/5RcHRWuz4Y
Shahrukh Khan wins the SMAT trophy for Tamil Nadu by hitting a six on the final ball 🔥😱#SyedMushtaqAliT20 #ShahRukhKhan #SyedMushtaqAliTrophy
pic.twitter.com/5RcHRWuz4Y
— CRICKET VIDEOS 🏏 (@AbdullahNeaz) November 22, 2021

