क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। स्टार स्पिनर अक्षर पटेल बीते दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच के तहत घातक प्रदर्शन करते हुए नजर आए। मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 73 रनों से जीत मिली।अक्षर पटेल ने मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी में 9 रन देकर 3 विकेट लिए । जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को तीसरे ओवर में अक्षर पटेल ने दो बड़े झटके दिए।
IND vs NZ सीरीज जीत के बाद हेड कोच Rahul Dravid ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ बोले

अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर अक्षर पटेल ने ओपनर डेरिल मिचेल को हर्षल पटेल के हाथों लपकवाकर पवेलियन वापस भेज दिया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क चैपमैन गच्चा खाकर स्टंपिग हो गए। चैपमैन अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद अक्षर ने अपने दूसरे ओवर में भी कहर बरपाया और चौथी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड करके टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिला दी।
Team India को मिला घातक ऑलराउंडर, अब ये खिलाड़ी काटेगा जडेजा का पत्ता

इसके बाद भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 17.2 ओवर में न्यूजीलैंड को 111 रन पर ढेर करके 73 रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।मुकाबले के बाद अक्षर पटेल ने अपनी सफलता के राज का खुलासा भी किया । उन्होंने कहा , पहले जब मैच में मार पड़ती थी तो मैं और तेज गेंद डालने की कोशिश करता था, लेकिन जैसे -जैसे मैं खेलता गया, उसके बाद मुझे अपनी गेंद में बदलाव करने का वक्त मिला ।
IND VS NZ Rohit Sharma ने किया बड़ा कारनामा, तोड़ डाला विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मैं जब अभ्यास करता हूं तो मैं पेस में बदलाव करता हूं , जब मैं गेंदबाजी करता हूं तब बल्लेबाज से आगे की सोचता हूं कि वो अब मुझे मारने जा रहा है या एक रन लेकर खेलेगा। ये माइंड गेम मैं रीड करता हूं और उस हिसाब से बॉलिंग करता हूं।


