Samachar Nama
×

IND vs NZ पहले टेस्ट में Virat Kohli की जगह नंबर चार पर खेलते हुए  ये बल्लेबाज मचा सकता है तहलका 
 

vIRAT

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 सीरीज के बाद भारत और  न्यूजीलैंड के बीच   दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज  का पहला मैच    25 नवंबर से कानपुर में खेल  जाएगा। बता दें कि     टी 20विश्व कप के बाद से विराट कोहली   आराम पर हैं और  वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तहत भी हिस्सा नहीं होंगे।

IND vs NZ प्लेयर ऑफ द मैच  Axar Patel ने  खुलासा कर बताया अपनी सफलता का राज
 

 ऐसे में अहम सवाल यह है कि   विराट कोहली की गैरमौजूदगी  में पहले टेस्ट मैच के तहत भारतीय टीम के लिए नंबर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा। वैसे विराट कोहली की   जगह लेने के लिए एक बल्लेबाज को टीम में रखा गया है। वह बल्लेबाज   हैं   श्रेयस अय्यर ।विराट कोहली की जगह पहले टेस्ट में चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी  करने के सबसे बड़े दावेदार हैं।

IND vs NZ सीरीज जीत के बाद हेड कोच Rahul Dravid ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ बोले 
 

श्रेयस अय्यर  सीमित ओवर प्रारूप में टीम इंडिया के लिए इस नंबर पर खेले हैं। बता दें कि अब तक  श्रेयस अय्यर ने  टेस्ट डेब्यू नहीं किया । अय्यर के लिए भारत के खिलाफ के लिए खेलते हुए यह पहली टेस्ट सीरीज होगी। घरेलू   क्रिकेट में श्रेयस अय्यर कई बार  घरेलू क्रिकेट में  भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर चुके हैं।

Team India को मिला घातक ऑलराउंडर, अब ये खिलाड़ी काटेगा जडेजा का पत्ता
 

VIDEO IND vs NZ, नहीं फंसे इस सवाल में Shreyas Iyer, नहीं दूंगा जवाब हसंते हुए कहा 

बता दें कि  भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार   श्रेयस अय्यर को जगह मिली है लेकिन  एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे  टीम से बाहर कर दिया गया है। वह  सूर्यकुमार यादव हैं। बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर सूर्यकुमार यादव को भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई थी। हालांकि अब वह भारतीय टेस्ट  टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वैसे श्रेयस अय्यर के पास एक अच्छा मौका होगा कि वह टेस्ट क्रिकेट के तहत  भी अपने आपको साबित करें।
Shreyas Iyer

Share this story