Samachar Nama
×

रफ्तार के सौदागर Shoaib Akhtar हुए मजबूर,  अब कभी नहीं दौड़ पाएंगे, जानिए आखिर क्यों
 

शाहिद अफरीदी ने कर दी Shoaib Akhtar की बेइज्जती, कहा- एक ही कपड़े पहनकर बनाता है वीडियो!

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान  के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर रफ्तार के  सौदागार रहे हैं। शोएब  अख्तर  की घातक  तेज गेंदों से बल्लेबाज  भी खौफ में रहे । हालांकि  अब शोएब अख्तर के लिए फैंस  झटका देने वाली ख़बर आई है ।   पूर्व तेज गेंदबाज ने खुद ही खुलासा किया है कि अब उनके दौड़ने के  दिन खत्म हो गए हैं।

कब बनेंगे दूल्हा? PAK कप्तान Babar Azam ने खुद दिया जवाब, कजिन बहन से हुई है सगाई
 

Shoaib Akhtar

वह   अपने घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए  जा रहे हैं। बता दें कि दो साल पहले   शोएब अख्तर ने  मेलबर्न में  एक घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई थी। अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल पर  अपनी एक तस्वीर पोस्ट  की । इस तस्वीर में वे शारीरिक  गतिविधि करने के बाद खड़े नजर आ रहे हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021 शाहरुख खान ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर तमिलानाडु को बनाया चैंपियन
Shoaib Akhtar

तस्वीर देखकर  अख्तर निराश नजर आते हैं कि वह    आगे  दौड़   नहीं पाएंगे, क्योंकि अब उनका घुटना रिप्लेस होगा ,जिसके  की वजह से दौड़ने के दिन खत्म हो जाएंगे। तस्वीर  शेयर करते हुए  शोएब अख्तर ने लिखा है कि , मेरे  दौड़ने  के दिन समाप्त हो गए हैं क्योंकि मैं  बहुत जल्द  ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पूरे घुटने के रिप्लेसमेंट के लिए रवाना हो  रहा हूं।

जो ना कर पाया कोई, वो कर दिखाया भारत की इस स्टार महिला क्रिकेटर ने 
 

Shoaib Akhtar

गौरतलब हो कि शोएब अख्तर अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान चोटों से काफी प्रभावित रहे। उन्हें कई सर्जरियों से गुजरना पड़ा।यही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी उन्होंने समस्याएं झेली हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद शोएब अख्तर क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंट्री करते हुए देखा गया है। शोएब अख्तर हमेशा ही युवा खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रेरित करने का काम करते हैं।70 की लोकप्रियता पाकिस्तान के अलावा भारत में भी काफी ज्यादा है वह अक्सर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से क्रिकेट को लेकर विचार रखते हैं।
Shoaib Akhtar feels that Pakistani Citizens are not taking coronavirus seriously


 

Share this story