×

IND VS SA वनडे सीरीज के लिए इस दिन होगा Team India का चयन,  बड़ी जानकारी आई सामने
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया  दक्षिण अफ्रीका  दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद   इतने ही मैचों की वनडे सीरीज  खेलेगी।   वनडे सीरीज  के लिए भारतीय टीम का चयन होना अभी बाकी है। बता  दें कि  सफेद बॉल क्रिकेट के कप्तान    रोहित  शर्मा का चोट की वजह से   चयन पर सस्पेंस और इस वजह से टीम  के चयन में देरी हो रही है।  

Ashes ऑस्ट्रेलिया के आदिवासी क्रिकेटर ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में किया ये कारनामा  
 

 रोहित हैमस्ट्रिंग की  चोट से जूझ रहे हैं और फिट होने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट  एकेडमी में  रिहैब में हैं। भारतीय चयनकर्ता   विजय  हजारे ट्रॉफी  के ठीक बाद मीटिंग  में वनडे स्क्वाड चुनने वाले थे,लेकिन अब ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा को फिट होने में अभी वक्त लगेगा। भारतीय टीम के चयन को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने बताया , टीम चयन  मीटिंग पहले टेस्ट के बाद  आयोजित की जाएगी,ये  30 या 31 दिसंबर को हो सकती है ,लेकिन  बोर्ड ने अभी इस पर आखिरी फैसला     नहीं लिया   है।

Irfan Pathan दूसरी बार बने पिता, फोटो शेयर कर फैंस को दी जानकारी 
 

रोहित फिट  होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया  कि     रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों ही सिलेक्शन के लिए मौजूद नहीं रहेंगे।रोहित के बारे में फैसला सिलेक्शन   की तारीख के आसपास  लिया जाएगा।

LOOK BACK 2021 भारत और पाकिस्तान में से कौन रहा किससे आगे ,  जानिए विराट -बाबर का हाल
 

ऐसा  भी हो सकता है कि रोहित  शर्मा    बिना पूरी तरह     फिट हुए सिलेक्ट हो जाएं  और शुरुआती वनडे मैच से पहले ठीक हो जाएं, क्योंकि सीरीज शुरु होने में फिलहाल  3 हफ्ते का  वक्त है और हिटमैन के पास सेहतमंद होने का पूरा मौका है।रोहित शर्मा अगर फिट नहीं हो पाते  हैं तो  वनडे टीम की कमान  केएल राहुल को सौंपी जा सकती है।