IND vs SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Test सीरीज से पहले Team India को मिली बड़ी खुशख़बरी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। अफ्रीका दौरे पर भारत को सबसे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की खुशख़बरी मिली है । दरअसल दक्षिण अफ्रीका एक खतरनाक खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है जिससे टीम इंडिया को राहत मिलेगी।
Miss Universe बनीं Harnaaz Sandhu को खेल जगत ने इस तरह दीं शुभकामनाएं
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक को टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह तो दी गई है लेकिन वे सीरीज के कम से कम अंतिम मैच से बाहर हो सकते हैं। डीकॉक पिता बनने वाले हैं। ख़बरों की माने तो क्विंटन डीकॉक की पत्नी साशा गर्भवती हैं और वह जनवरी की शुरुआत में मां बनने की जा रही हैं ।
AUS को T20 World Cup 2021 का खिताब दिलाने वाले David Warner को मिला बड़ा सम्मान
ऐसे में वह कम से कम एक टेस्ट से बाहर रहेंगे। लेकिन बायो बबल प्रोटोकॉल के कारण वह दूसरे और तीसरे दोनों टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका की सिलेक्शन कमेटी की कन्वेनर विक्टर एमपिट्सांग ने बताया कि डीकॉक तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 22 शतक लगा चुके डीकॉक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह टीम इंडिया के लिए भी चुनौती पेश करने का काम कर सकते हैं।
इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी, इन दो युवाओं की Team India में होगी एंट्री
माना जा रहा है कि क्विंटन डीकॉक अगर एक टेस्ट मैच से भी बाहर होते हैं तो भारीय टीम को इससे राहत मिलेगी। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में अब तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, पर विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका रहने वाला है। टीम इंडिया अफ्रीका धरती पर टेस्ट सीरीज जीत पाती है या नहीं,यह देखना दिलचस्प रहेगा।