T20 में बुरी तरह फ्लॉप हुई Team India, कंगारुओं ने सीरीज पर जमाया कब्जा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने भारत की धरती पर जबरदस्त खेल दिखाया है। बीते दिन कंगारू टीम ने भारत की महिला क्रिकेट टीम को आखिरी टी 20 मैच में 7 विकेट से मात देकर तीन मुकाबलों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। तीसरा और आखिरी टी20 मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया।मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हेली ने शानदार पारी खेली। तीसरे टी 20 मैच के तहत भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए थे।
IND VS AFG पहले टी 20 में बारिश बनेगी विलेन, मोहाली के मौसम को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट
IND vs AFG विराट कोहली हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय
अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी को Virat Kohli का जमकर गरजेगा बल्ला, सामने आई बड़ी वजह
इसके अलावा मेगन और गार्डनर ने 1-1 विकेट लिया।टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 147 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एलिसा हेली ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली। बेथ मूनी ने नाबाद 52 रन की पार की योगदान दिया।भारत की ओर से सबसे ज्यादा दो विकेट पूजा को मिले । मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सदरलैंड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया । पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली कंगारू कप्तान एलिसा हेली प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं।