T20 World Cup ऋषभ पंत ने धोनी के अंदाज में किया ऐसा कुछ, जीत लिया फैंस का दिल, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम में ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में महेंद्र सिंह धोनी की जगह ले चुके हैं। मैदान पर अक्सर ऋषभ पंत को धोनी की स्टाइल में ही विकेटकीपिंग और फील्डिंग करते हुए देखा जाता है। यूएई और ओमान में जारी टी 20 विश्व कप में सोमवार को नामीबिया के खिलाफ हुए मैच के तहत पंत ने ऐसा कुछ किया जिससे धोनी की याद आ गई ।
Team India के हेड कोच पद से हटने के बाद Ravi Shastri का फूटा गुस्सा , दिया बड़ा बयान
पंत ने यहां नामीबिया की पारी के दौरान धोनी स्टाइल में फील्डिंग की । ऋषभ पंत की शानदार फील्डिंग का वीडियो आईसीसीसी ने भी आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि ऋषभ पंत की फील्डिंग का वाक्या नामीबिया पारी के नौंवे ओवर का है , जहां राहुल चाहर की पहली ही गेंद पर नामीबिया के बल्लेबाज लोफ्टी इटॉन ने बैकवर्ड स्क्वायर लैग की तरफ शॉट खेलकर दो रन लिए।
IND VS NZ इस धुआंधार ओपनर को मौका मिलना तय, कीवियां की उड़ा देगा धज्जियां
यहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था, इसलिए विकेट के पीछे खड़े पंत दौड़कर बॉल की तरफ चले गए । उन्होंने यहां गेंद को पकड़कर सीधे स्टम्प्स की ओर फेंक दी । खास बात यह है कि उन्होंने विकेट की तरफ बिना देखें यह थ्रो फेंक , यहां स्टम्प्स के पास रोहित शर्मा बॉल के लिए खड़े थे।
T20 WC Rohit Sharma ने डाइव लगाकर लपका शानदार कैच, Video हुआ वायरल
ऋषभ पंत के इस अंदाज को देखकर फैंस कहने लगे कि पंत ने धोनी की याद दिला दी।बता दें कि टी 20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम का सुपर 12 राउंड में ही सफर खत्म हो गया। टीम इंडिया ने आखिरी मैच में नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करके टूर्नामेंट से विजयी वापसी की है।टीम इंडिया को टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में करारी हार मिली थी और यही वजह रही कि वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई।