×

 T20 World Cup 2021,  SA vs WI  वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए दिया  144 रनों का लक्ष्य
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी  20 विश्व कप  2021 में   दक्षिण अफ्रीका और  वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत हो रही है।दोनों टीमें  दुबई  इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम  में आमने -सामने हैं।  मुकाबले में    दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले    गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज  ईविन लुईस के अर्धशतक के दम पर निर्धारित ओवर में एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही । वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20   ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए।

SA vs WI, T20 World Cup 2021 दक्षिण अफ्रीका ने जीता  टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

  वेस्टइंडीज के लिए  ईविन लुईस ने  35 गेंदों में  3 चौके और  6 छक्के की मदद से  56 रनों की पारी  खेली। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने  20 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। । इसके अलावा लेंडल सिमंस  ने 16 रन बनाए। वहीं निकोलस पूरन ने  और क्रिस गेल ने 12-12 रनों की पारी खेली। ​दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका  की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली ।

T20 World Cup के अपने पहले ही मैच में इस अफगानी स्पिनर ने रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड 
 

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट ड्वेन  प्रीटोरियस  ने  लिए। वहीं दो विकेट  केशव महाराज मिले । इसके अलावा   कगिसो रबाडा  और एनरिच नॉर्त्जे   ने 1-1 विकेट लिया। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट के अपने पहले -पहले मैच के तहत  हार का सामना करना पड़ा  था। ऐसे में अब दोनों टीमों की निगाहें जीत की पटरी पर लौटने पर रहने वाली हैं।

T20 World Cup 2021 जानिए SA vs WI और Pak vs NZ के मैच को कब-कहां  और कैसे देखें लाइव
 

वेस्टइंडीज की टीम ने    अफ्रीका के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य  तो रख दिया है लेकिन अब   गेंदबाजों को भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाना होगा। दूसरी ओर दक्षिण  अफ्रीका की जीत  का दारोमदार गेंदबाजों पर रहने वाला है।दोनों टीमें जीत के लिए संघर्ष करती नजर आ रही हैं।