×

Shubhman Gill का बदलेगा बल्लेबाजी क्रम, Asia Cup और World Cup में नंबर चार पर खेलते आ सकते हैं नजर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा और इसके बाद वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। इसी बीच भारतीय टीम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सवाल है कि भारत के लिए नंबर चार पर कौन खेलेगा ? वेस्टइंडीज दौरे पर बतौर ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल फ्लॉप रहे जबकि ईशान किशन हिट साबित हुए है।वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी अब तक वापसी नहीं हो पाई है।

विंडीज दौरे पर गए Virat Kohli स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से लौटे स्वदेश, सामने आईं फोटोज
 

ऐसे में नंबर चार के सबसे बड़े दावेदार शुभमन गिल ही नजर आते हैं।माना जा रहा है कि नंबर चार भारतीय बैटिंग ऑर्डर को कोई स्थिरता दे सकता है तो वो गिल हैं । गिल के मध्यक्रम पर खेलने के लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी  लेफ्ट-राइट वाली ईशान और रोहित शर्मा की हो सकती है।

Asia Cup 2023 से पहले इस दिग्गज का बड़ा फैसला, अचानक छोड़ दी वनडे कप्तानी
 

अब शुभमन गिल नंबर 4 पर खेलने के विकल्प  बनकर तो उभर रहे हैं, लेकिन क्या ओपनिंग वाले अपने फेवरेट पोजिशन से पहली बार नंबर चार पर खेलना उनके लिए आसान होगा  ? तो हर फैसले के कुछ फायदे और नुकसान होते ही हैं ,गिल के नंबर पर चार पर खेलने की बात अभी कन्फर्म तो नहीं हुई है लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिर ये गिल और टीम इंडिया के लिए बड़ा चैलेंज बनने वाला है।

IPL 2024 से पहले RCB की टीम में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया हेड कोच
 

 गौरतलब हो कि 2019 में डेब्यू करने के बाद से शुभमन गिल ने भारत क लिए अब तक 27 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान वह  या तो ओपनिंग करते नजर आए हैं या फिर नंबर तीन पर खेलते नजर आए हैं, लेकिन अब तक नंबर चार पर कभी नहीं खेले हैं।ओपनिंग करते हुए 23 पारियों में गिल ने  3 शतक और 6 अर्धशतक के साथ 66.21 की औसत से 1258 रन बनाए।वहीं नंबर तीन पर खेलते हुए  1 शतक के साथ 44.75 की औसत से 179 रन बनाए।