Samachar Nama
×

IPL 2024 से पहले RCB की टीम में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया हेड कोच
 

andy00001111555333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल में अब तक खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई आरसीबी ने आगामी सीजन से पहले बड़ा बदलाव कर दिया है। टीम में यह बदलाव कोचिंग स्टाफ में हुआ है।आरसीबी ने आईपीएल 2024 के लिए तैयारी शुरु कर दी है। आरसीबी ने जिम्बाब्वे  के पूर्व  क्रिकेटर और इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है।

IND vs WI डेब्यू मैच में तूफानी पारी खेल Tilak Varma ने रचा इतिहास, बना डाला ये रिकॉर्ड
 


RCB

साथ ही आरसीबी टीम ने  डायरेक्टर माइक हेसन और हेड कोच रहे संजय बांगार के कार्यकाल को न बढ़ाने का फैसला किया है और इन दोनों का शुक्रिया अदा किया। फ्रेंचाइजी ने शु्क्रवार को खुद इसकी जानकारी दी ।आईपीएल में एंडी फ्लावर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काम कर चुके हैं।फ्लावर का साथ लेते हुए लखनऊ ने लगातार 2022 और 2023 सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी।

Asia Cup 2023 के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान, सामने आई बड़ी जानकारी 

RCB--111111111111111111

लखनऊ से पहले आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स को भी सेवाएं दी हैं।इंग्लैंड वो टीम है जिसने दो विश्व कप जीते हैं।इस टीम ने अपना पहला टी 20 विश्व कप 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में जीता था और उस वक्त फ्लावर ही टीम के हेड कोच जब वह इंग्लैंड टीम से विदा हुए थे।

Team India को पहले टी 20 में मात देकर वेस्टइंडीज ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, 17 साल बाद हुआ ऐसा

RCB--111111111111111111

तब उन्होंने कहा था कि 2010 में टीम के साथ मिली टी 20 विश्व कप  जीत इंग्लैंड टीम के साथ बिताए गए सबसे अच्छे पलों में से एक है।एंडी फ्लॉवर आरसीबी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं और खिताबी सूखा खत्म कर सकते हैं। बता दें कि आरसीबी की निगाहें अगले सीजन में खिताबी सूखा खत्म करने पर निगाहें रहने वाली हैं।

andy00001111555333

 

Share this story