Samachar Nama
×

Team India को पहले टी 20 में मात देकर वेस्टइंडीज ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, 17 साल बाद हुआ ऐसा
 

ind-----11tt1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बीते दिन गुरुवार को पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज किया । सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया जो भारत के लिए बेहद खास था क्योंकि टीम इंडिया का यह 200 वां टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच रहा।

पहले T20 में हार पर कप्तान Hardik Pandya का चौंकाने वाला रिएक्शन, जानिए किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
 

IND

भारतीय टीम को अपने इस ऐतिहासिक मुकाबले   में 4 रन से रोमांचक हार मिली । इसी के साथ भारतीय टीम के लिए 17 साल पुराना इतिहास बदल गया।भारत ने 2006 में पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।उसके बाद  2014 में 50वां, 2018 में 100वां और 2021 में 150वां मैच खेला था।अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 200 टी 20 मैच खेला है।इन मैचों में सबसे अलग पहलू यह रहा कि भारतीय टीम अपना पहला, 50वां, 100वां, 150वां मैच जीतने के बाद 200 वां मैच हार गई।

IND vs WI Highlights रोमांचक मैच में भारत को मिली हार, पहले टी 20 को 4 रन से जीता वेस्टइंडीज
 

IND

गौरतलब हो कि भारत ने पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता था।इसके बाद 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हारकर 50 वां टी 20 अतंर्राष्ट्रीय मैच जीता ।

Mukesh Kumar की 29 साल की उम्र में चमकी किस्मत, एक ही दौरे पर तीनों प्रारूप में किया डेब्यू 
 

IND

साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 100 वां टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने में सफल रही और  2021 में नामीबिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 150वां टी20 मैच भी जीता।2023 में 200वें मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज करने में असफल अब रही है।आखिरी टी 20 मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए, इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन बना सकी।

IND

Share this story