Samachar Nama
×

विंडीज दौरे पर गए Virat Kohli स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से लौटे स्वदेश, सामने आईं फोटोज
 

011-111777

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी 20 सीरीज खेली जा रही है।टी 20 सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि युवा स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है। विराट कोहली भी वेस्टइंडीज दौरे पर टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं है।वह विंडीज दौरे पर हुई वनडे सीरीज के भी पहले ही मैच में खेले थे। वेस्टइंडीज दौरे पर मिले आराम के बाद -विराट कोहली एक स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से भारत लौट आए हैं।

Asia Cup 2023 से पहले इस दिग्गज का बड़ा फैसला, अचानक छोड़ दी वनडे कप्तानी
 

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्लेन के कैप्टन को शु्क्रिया कहा । वहीं कैप्टन ने भी विराट कोहली को धन्यवाद कहा है। विराट कोहली की वापसी क लिएखास इंतेजाम किा गया था।पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम  अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं।ये तस्वीरें स्पेशल चार्टर्ड प्लेन की हैं। इससे वे वेस्टइंडीज से भारत लौटे हैं । विराट कोहली की इन तस्वीरों को लाखों लोगों ने लाइक किया है, जबकि कईलोगों ने कमेंट में तारीफ भी की है।

IPL 2024 से पहले RCB की टीम में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया हेड कोच
 

Virat 1-1-1111111222111111111

फ्लाइट के कप्तान अबु पटेल ने कोहली के लिए इंस्टाग्राम पर स्पेशल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि अपने आइडल विमान के जरिए सुविधा दे पा रहा हूं।बता दें कि विराट ने  वेस्टइंडीज के  खिलाफ टी 20 सीरीज से आराम दिया गया है ।

IND vs WI डेब्यू मैच में तूफानी पारी खेल Tilak Varma ने रचा इतिहास, बना डाला ये रिकॉर्ड
 

Virat Kohli

वनडे सीरीज के आखिरी दो मैच में भी वह रेस्ट पर रहे। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में खेलते हुए विराट कोहली ने 197 रन बनाए और इस दौरान एक शतक भी लगाया। विराट कोहली का जलवा अब सीधा एशिया कप में ही देखने को मिलेगा। विंडीज दौरे के बाद आयरलैंड दौरे पर होने वाली टी 20 सीरीज का भी  विराट हिस्सा नहीं होंगे।

Asia Cup 2023 के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान, सामने आई बड़ी जानकारी 
 

011-111

Share this story