Samachar Nama
×

Asia Cup 2023 से पहले इस दिग्गज का बड़ा फैसला, अचानक छोड़ दी वनडे कप्तानी
 

ind010--1-11000055

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 की शुरुआत वनडे प्रारूप के तहत होने जा रही है। 30 अगस्त से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारी में जुटने वाली है।इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने वनडे कप्तानी छोड़ दी है।एशिया कप से पहले चौंकाते हुए तमीम इकबाल ने बांग्लादेश की वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी है।

IPL 2024 से पहले RCB की टीम में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया हेड कोच

 

tamim iqbal Shakib Al Hasan-1-

 

बता दें कि तमीम इकबाल हाल ही में चर्चा में रहे ।उनसे जुड़ा एक विवाद सामने आया था, जहां उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था,  लेकिन बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने इस फैसले को वापस लिया था।उन्होंने अपनी बैक इंजरी पर ध्यान दिया और वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे, उनकी जगह लिट्टान दास ने टीम की कमान संभाली थी ।अब गुरुवार को अचानक कप्तानी छोड़ने के फैसले सभी को हैरान कर दिया है।

IND vs WI डेब्यू मैच में तूफानी पारी खेल Tilak Varma ने रचा इतिहास, बना डाला ये रिकॉर्ड

Tamim Iqbal के साथ सोशल मीडिया पर हुआ ऐसा, जिसकी  किसी नहीं की कल्पना

 यही नहीं बैक इंजरी के कारण  तमीम इकबाल की एशिया कप 2023 से बाहर होने की जानकारी भी आई है।तमीम इकबाल के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 70 टेस्ट मैचों  की 134 पारियों में खेलते हुए 5134  रन बनाए। वनडे में 241 मैचों में 8313 रन बनाए और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 78 मुकाबलों में 1758 रन बनाए।

Asia Cup 2023 के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान, सामने आई बड़ी जानकारी 

Tamim Iqbal  ने बनाया  खास रिकॉर्ड, सचिन- सहवाग के खास क्लब में हुए शामिल

टेस्ट में 10 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं।वहीं वनडे में 14 शतक और 56 अर्धशतक जड़े हैं।इसके अलावा टी 20 में एक शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं।तमीम इकबाल काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और लंबे वक्त से बांग्लादेश  को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।एशिया कप टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम भी खिताब दावेदार रहने वाली है।

Tamim Iqbal  ने बनाया  खास रिकॉर्ड, सचिन- सहवाग के खास क्लब में हुए शामिल

Share this story