×

T20 WC ,PAK vs AUS  पाकिस्तान टीम के लिए तालियां बजाती नजर आईं सानिया मिर्जा,  फैंस का फूटा गुस्सा 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप  2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सफर का भी अंत हो गया । पाकिस्तान की टीम को  दूसरे सेमीफाइनल मैच  में  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।  पूरे मैच में   मजबूत नजर आई बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम    आखिरी के ओवर में    मैच गंवा बैठी।

 T20 World Cup बाबर आजम ने टीम की एक गलती को बताया टर्निंग प्वॉइंट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार
 


ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने  शाहीन अफरीदी के  19 वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस बड़ मैच के तहत  भारत की स्टार  टेनिस खिलाड़ी  खिलाड़ी  पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चीयर  करती  हुई नजर आईं, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा  फूट पड़ा और उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

T20 World Cup जो खिलाड़ी था पाकिस्तान की शान, उसी की Matthew Wade ने जमकर की धुनाई, देखें VIDEO

बता दें कि मैच में   जब शादाब खान ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा तो सानिया मिर्जा  खड़े होकर स्टैंड में तालियां बजाती  हुईं नजर आईं। उनका यह फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया । भारत  की टेनिस खिलाड़ी   का पड़ोसी मुल्क के लिए  यह सपोर्ट देखकर भारतीय फैंस आगबबूल हो उठे।

PAK vs AUS हसन अली की ये भूल  पाकिस्तान  को ले डूबी, करोड़ों फैंस के टूटे दिल 

फैंस ने सोशल मीडिया पर   सानिया को जमकर खरी खोटी सुनाई। बता दें कि सानिया मिर्जा  अपने पति और पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक को  चीयर करती हुई इस टूर्नामेंट के तहत नजर आई हैं। शोएब मलिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच के तहत   कुछ खास कमाल नहीं कर सके।