Samachar Nama
×

 T20 World Cup बाबर आजम ने टीम की एक गलती को बताया टर्निंग प्वॉइंट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार

babar azam

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 के  दूसरे  सेमीफाइनल मैच में  पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।  मुकाबले में    पाकिस्तान ने    ऑस्ट्रेलिया के सामने 177 रनों  का लक्ष्य रखा था जिसे कंगारू टीम ने  एक ओवर  शेष रहते  अपने नाम किया।

T20 World Cup जो खिलाड़ी था पाकिस्तान की शान, उसी की Matthew Wade ने जमकर की धुनाई, देखें VIDEO
 


Babar Azam

हार से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम  निराश नजर आए। मुकाबले में   बाबर आजम ने अपनी टीम की एक गलती को  टर्निंग प्वाइंट बताया।   ऑस्ट्रेलियई पारी के 19 वें ओवर में     मैथ्यू वेड का  कैच हसन अली ने टपका  दिया था जो    पाकिस्तान के लिए  महंगा साबित हुआ। वेड ने उसी ओवर की आखिरी तीन गेंद पर  शाहीन अफरीदी को लगातार तीन छक्के जड़कर जीत दिला दी।

PAK vs AUS हसन अली की ये भूल  पाकिस्तान  को ले डूबी, करोड़ों फैंस के टूटे दिल 
 


Babar Azam  -

बाबर आजम ने  माना कि अहम मैचों  पर कैच छोड़ना  टीम  को महंगा पड़ा। बाबर आजम ने मैच के बाद कहा,  सब कुछ हमारी रणनीति के  अनुसार चल रहा था ।हमारा स्कोर  भी अच्छा  था लेकिन  हमारी गेंदबाजी उतनी स्टीक नहीं थी । अगर आप ऐसे मौकों पर कैच छोड़ेंगे तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगा। यह मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

PAK vs AUS, T20 World Cup 2021 पाकिस्तान ने  ऑस्ट्रेलिया के आगे जीत के लिए रखा 177 रनों का लक्ष्य

Babar Azam की बढ़ी मुश्किलें , इस मामले के तहत कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

बाबर आजम ने कहा कि, पूरे टूर्नामेंट में हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि खिलाड़ी  आगे और बेहतर खेल दिखाएंगे। कप्तान के  तौर पर  मैं सहमत  हूं। उम्मीद करता हूं कि हम अगले टूर्नामेंट में अपनी गलतियों से सीख लेंगे।  बाबर आजम का कहना रहा  कि जब आप  पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हो  और फिर अंत में इसतरह की छोटी - छोटी   गलतियों से बड़े परिणाम भुगतने पड़ जाते हैं।

NZ vs PAK: Babar Azam की चोट से टेंशन में पाकिस्तान , टीम पर मंडराया बड़ा संकट

अपनी ही ‘बहन’ से PAK कप्तान Babar Azam ने की सगाई! जानिए कब तक होगी शादी

Share this story