T20 World Cup जो खिलाड़ी था पाकिस्तान की शान, उसी की Matthew Wade ने जमकर की धुनाई, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देने का काम किया । कंगारू टीम ने एक ओवर शेष रहते हुए जीत के लक्ष्य को हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो मैथ्यू वेड रहे जिन्होंने 17 गेंदों में दो चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 41 रनों की पारी खेली ।
T20 World Cup मैथ्यू वेड ने तोड़ा Pak का खिताबी सपना, लगातार 3 छक्के जड़कर AUS को फाइनल में पहुंचाया

वहीं डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों में 3 चौके और तीन छक्केकी मदद से 49 रन बनाए। वहीं मार्कस स्टाइनिस ने 31 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली । इसके अलावा मिचेल मार्श ने भी 22 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में पाकिस्तान की शान कहे जाने वाले गेंदबाज शाहीन अफरीदी की मैथ्यू वेड ने जमकर धुनाई की ।
PAK vs AUS हसन अली की ये भूल पाकिस्तान को ले डूबी, करोड़ों फैंस के टूटे दिल

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को आखिरी दो ओवर में 22 रन की जरूरत थी । पाकि्स्तान की ओर से 19 वां ओवर शाहीन अफरीदी लेकर आए थे । स्ट्राइक पर मार्कस स्टाइनिस थे ।पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना था,वहीं दूसरी गेंद पर बाइ के तौर पर 1 रन बना ।इसके बाद तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर मैथ्यू वेड वापस आए।
PAK vs AUS, T20 World Cup 2021 पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के आगे जीत के लिए रखा 177 रनों का लक्ष्य

अफरीदी की तीसरी गेंद वाइड थी , जिस पर ऑस्ट्रेलिया को एक रन मिल गया। इसके बाद जो हुआ उसने मैच का पासा पलट दिया।चौथी गेंद पर हसनी अली वेड का कैच छोड़ दिया। इसके बाद मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता दिया।मैथ्यू वेड को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।


