Samachar Nama
×

PAK vs AUS हसन अली की ये भूल  पाकिस्तान  को ले डूबी, करोड़ों फैंस के टूटे दिल 
 

Hasan Ali dropped a catch of Matthew Wade1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच में    पाकिस्तान  के खिलाड़ी हसन अली के द्वारा   मैथ्यू वेड का  कैच छोड़ना टर्निंग प्वाइंट रहा है। बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 177 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए  6 गेंद शेष रहते हुए जीत अपने नाम  की ।

PAK vs AUS, T20 World Cup 2021 पाकिस्तान ने  ऑस्ट्रेलिया के आगे जीत के लिए रखा 177 रनों का लक्ष्य
 


Hasan Ali dropped a catch of Matthew Wade1-1

मैच  में शाहीन अफरीदी के19 वें ओवर की  तीसरी गेंद पर मैथ्यू  वेड ने डीप मिड विकेट की दिशा में हवाई शॉट खेला था। शॉट में    दम नहीं था और टाइमिंग  भी सही नहीं  थी। डीप मिडविकेट पर मौजूद हसन अली के पास कैच लेने  का बेहद   आसान  मौका था। मगर वह कैच ड्रॉप कर बैठे ।

Hardik Pandya का बैक अप बन सकता है ये खिलाड़ी, VVS Laxman ने बताया नाम 


Hasan Ali dropped a catch of Matthew Wade1-1

यह  पाकिस्तान के लिए    बहुत ही भारी पड़ा । मैथ्यू वेड ने  इस जीवनदान का फायदा उठाया और शाहीन अफरीदी की  अगली तीन गेंद पर लगातार तीन छक्के  लगाकार ऑस्ट्रेलिया को  मैच जिता दिया।  हसन अली ने जब मैथ्यू वेडन का कैच छोड़ा  , तब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए  9 गेंदों में 18 रन की  जरूरत थी।

IND VS NZ  Rohit Sharma छोड़ेंगे टीम इंडिया की कमान,   इसे मिल सकती है कप्तानी 

Hasan Ali dropped a catch of Matthew Wade1-1

बता दें कि     33 वर्षीय  मैथ्यू वेड ने  पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में यादगार पारी खेली । उन्होंने 17  गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से   नाबाद 41 रन बनाए।वेड को पूरा  साथ मार्कस स्टाइनिस का मिला, जिन्होंने 31 गेंदों में दो चौके और दो छक्के  लगाकर  नाबाद 40 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच   81 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया मैच जीत पाया। मुकाबले में पहले पाकिस्तान  पकड़ बना हुआ था लेकिन स्टोनिइस और  वेड की पारी ने  कंगारूओं को जीत    दिला दी।

Hasan Ali dropped a catch of Matthew Wade1-1


 

Share this story