क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी हसन अली के द्वारा मैथ्यू वेड का कैच छोड़ना टर्निंग प्वाइंट रहा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 177 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 गेंद शेष रहते हुए जीत अपने नाम की ।
PAK vs AUS, T20 World Cup 2021 पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के आगे जीत के लिए रखा 177 रनों का लक्ष्य

मैच में शाहीन अफरीदी के19 वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने डीप मिड विकेट की दिशा में हवाई शॉट खेला था। शॉट में दम नहीं था और टाइमिंग भी सही नहीं थी। डीप मिडविकेट पर मौजूद हसन अली के पास कैच लेने का बेहद आसान मौका था। मगर वह कैच ड्रॉप कर बैठे ।
Hardik Pandya का बैक अप बन सकता है ये खिलाड़ी, VVS Laxman ने बताया नाम

यह पाकिस्तान के लिए बहुत ही भारी पड़ा । मैथ्यू वेड ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और शाहीन अफरीदी की अगली तीन गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकार ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता दिया। हसन अली ने जब मैथ्यू वेडन का कैच छोड़ा , तब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 9 गेंदों में 18 रन की जरूरत थी।
IND VS NZ Rohit Sharma छोड़ेंगे टीम इंडिया की कमान, इसे मिल सकती है कप्तानी

बता दें कि 33 वर्षीय मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में यादगार पारी खेली । उन्होंने 17 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।वेड को पूरा साथ मार्कस स्टाइनिस का मिला, जिन्होंने 31 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 40 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया मैच जीत पाया। मुकाबले में पहले पाकिस्तान पकड़ बना हुआ था लेकिन स्टोनिइस और वेड की पारी ने कंगारूओं को जीत दिला दी।

#PAKVSAUS #SemiFinal #Hasanali @shoaib100mph
where Pakistan lost the match pic.twitter.com/SL65J9sZAX
— JATIN POPAT🇮🇳 (@Jatinp07) November 11, 2021

