Samachar Nama
×

IND VS NZ  Rohit Sharma छोड़ेंगे टीम इंडिया की कमान,   इसे मिल सकती है कप्तानी 

vIRAT rohit sad

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।।  विराट कोहली  भारत की टी 20  की कप्तानी छोड़ चुके हैं। बीसीसीआई ने विराट की  जगह रोहित शर्मा को टी 20  की  कप्तानी सौंपी दी है।  टी 20 विश्व कप के बाद भारत  न्यूजीलैंड  के खिलाफ तीन  टी 20 और   दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।टी 20 और टेस्ट  मैचों की सीरीज से विराट कोहली को आराम दिया  जा सकता है ।

PAK vs AUS T20 World Cup 2021 पाकिस्तान का टूटेगा खिताबी सपना,  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिलना तय 
 


IND VS ENG TEST

वहीं ख़बर  है कि रोहित  शर्मा को टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है।  ऐसे में माना जा रहा है कि  रोहित शर्मा  टेस्ट के  तहत कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी  में   अजिंक्य रहाणे को  ही  भारत की टेस्ट की  कप्तानी दी जा सकती है । अजिंक्य रहाणे   विराट  कोहली की गैरमौजूदगी में  पहले भी  कप्तानी कर चुके हैं।
rohit test1-1-11-1-1--

उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया  दौरे पर शानदार कप्तानी करते हुए टेस्ट सीरीज   दिलाई थी। अजिंक्य रहाणे की बात की जाए तो उन्होंने  निजी तौर पर पिछले कुछ समय में बल्लेबाजी के लिए संघर्ष किया है । रहाणे   ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान  7 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक  लगाया था। उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में  61 रन  बनाए थे।

 Breaking, PAK vs AUS T20 World Cup 2021 ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI
 

Ravi Shastri team india0011

वहीं   6 पारियों में  वह  14, 0, 18, 10, 1 और 5 रन ही बना सके थे।   रहाणे के ओवर ऑल टेस्ट करियर की बात की जाए तो वह 78 मैच की 132  पारियों में 40 की औसत से   4756 रन बना चुके हैं ।  वह 12 शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं ।वहीं 188 रन की सबसे  बड़ी पारी खेली   है। अजिंक्य रहाणे को  हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते दखा गया है। उन्होंने  5 मैचों में   4 अर्धशतक लगाए हैं।इससे उनकी   जबरदस्त फॉर्म का  अंदाजा लगाया जा सकता है।

T20 WC ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ंने से पहले पाक कप्तान Babar Azam को मिली खुशख़बरी
 

ajinkya-rahane--1

Share this story

Tags